Search
Close this search box.

हिमाचल में बदला मौसम, मनाली, अटल टनल और लाहौल घाटी में ताजा बर्फबारी – News18 हिंदी

शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम (Weather) ने करवट ली है. प्रदेश के मनाली सहित लाहौल स्पीति में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. मनाली की ऊंची चोटियों और लाहौल स्पीति की अटल टनल (Atal Tunnel) के साउथ पोर्टल और घाटी में बर्फ गिरी है. अटल टनल के पास से लेह-मनाली हाईवे को बंद किया गया है. केवल फोर बाई फोर गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति है. इसके अलावा, प्रदेश के अन्य इलाकों में बादल छाए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं, कुल्लू के नीचले इलाकों में बारिश हुई है.

लाहौल स्पीति पुलिस ने बताया कि अटल टनल के साउथ पोर्टल पर बर्फबारी शुरू हुई है. साथ ही घाटी के अन्य इलाकों में भी रुक रुक हिमपात हो रहा है. ऐसे में सतर्कता बरतें. वहीं, जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति की दूर्गम घाटी मयाड़ में 11 दिन बाद बिजली बहाल हुई है. बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने डेढ़ से दो फुट बर्फ में जाकर क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों को दुरुस्त कर घाटी के सैकड़ों लोगों को राहत प्रदान की है. घाटी में हुई भारी बर्फबारी से 136 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे. बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने माइनस तापमान में बिजली के खंभों में चढ़कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर लोगों को राहत दी है.

मौसम विभाग का अनुमान

हिमाचल प्रदेश भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 1 और 2 मार्च को 8 जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी से बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के कुछ हिस्सों में बारिश की उम्मीद है. इस दौरान निचले व मध्य क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. प्रदेश में तीन मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. तीन मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


कितना रहा पारा

शिमला में न्यूनतम तापमान 5.8, सुंदरनगर 4.5, भुंतर 3.6, कल्पा -0.4, धर्मशाला 6.4, ऊना 5.7, नाहन 9.3, केलांग -8.4, पालमपुर 4.0, सोलन 4.0, मनाली 2.1, कांगड़ा 6.3, मंडी 4.9, बिलासपुर 6.0, चंबा 6.5, डलहौजी 6.1, जुब्बड़हट्टी 7.4, कुफरी 3.2, कुकुमसेरी -8.9, नारकंडा 2.1, भरमौर 4.0, रिकांगपिओ 2.3, धौलाकुआं 7.4, बरठीं 5.0, पांवटा साहिब 11.0 और देहरागोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Tags: Atal tunnel, Bad weather, Heavy snowfall, Himachal Government, Himachal Police, Himachal pradesh, IMD alert, IMD forecast, Kullu Manali News, Manali news, Weather, Weather Alert

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool