Search
Close this search box.

हिमाचल जाने वाले पर्यटक ध्‍यान दें, टूरिस्‍टों के लिए एडवेंचर करना हो जाएगा मुश्किल, आखिर क्‍यों?

कुल्लू (तुलसी बाबा) : अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी के लिए कुल्‍लू आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. जिले में मिसलेनियस एडवेंचर एक्टिविटीज रुल और एचपी एयरो स्पोर्ट्स रूल के तहत मानसून सीजन में 15 जुलाई से 15 सितंबर तक सभी एडवेंचर एक्टिविटीज पूरी तरह रोक दी गई हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी एसडीएम को आर्डर जारी किए गए हैं. ऐसे में जिला भर में पैराग्लाइडिंग रिवर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग सहित अन्य एडवेंचर गतिविधियों पर 2 महीने तक किसी भी तरह की एक्टिविटीज पर रोक रहेगी.

इसके साथ-साथ जिला प्रशासन की तरफ से नदी नालों के आसपास कैंपिंग साइट्स को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मानसून सीजन में नदी नालों के आसपास अचानक बाढ़ आने से किसी तरह का जानमाल का नुकसान न हो, इसको लेकर भी प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी आर्डर जारी किए गए हैं.

कुल्लू के उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि मिसलेनियस एडवेंचर एक्टिविटीज रूल्स और एचपी एरो स्पोटर्स रूल्स के तहत मॉनसून सीजन में 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक एडवेंचर एक्टिविटीज पर पूर्णतः रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग सहित अन्य एडवेंचर गतिविधियां पूर्ण रूप बंद रहेगी.

हिमाचल में जमकर हुई पर्यटकों की कुटाई, अब टूरिस्‍ट आने लगे कम तो होटल वाले बोले- आइये पहाड़ सेफ हैं…

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर मौसम पहले भी खराब होता है तो उसको लेकर भी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत एडवाइजरी और आर्डर जारी किए जाते है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील है कि वह नदी नालों के आसपास ना जाए और ऐसे में मानसून सीजन में अचानक पानी का बहाव कभी भी बढ़ जाता है, जिसके चलते नदी नालों के आसपास ना जाए जिससे जान माल का खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ नदी नालों के आसपास कैंपिंग साइट भी हटाई जाए, जहां पर मानसून में खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा इसको लेकर सभी एसडीएमसी को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी कैंपिंग साइट को हटाया जाए.

Tags: Himachal pradesh, Himachal Tourist, Kullu News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool