शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) औऱ कुल्लू जिले में सड़क हादसे हुए हैं. हादसों में तीन लोगों की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल, दोनों की मामलों की पुलिस जांच कर रही है. पहला हादसा शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत पेश आया. यहां पर एक कार हादसे का शिकार हो गई और उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे में कार सवार (Car accident) एक युवक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.
पुलिस को दिए बयान में धनी राम ने बताया कि वह सैंज से चौपाल की तरफ जा रहे थे तो मंगलवार दोपहर बाद सवा तीन बजे उनकी स्विफ्ट कार हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने बताया कि जब वह चौपाल के देहा में खोगली की बन्नू ढांक के पास पहंचे तो कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. करीब 150 मीटर नीचे जाकर कार रुकी और तीन लोगों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान विकास ठाकुर (34) पुत्र कश्मीर सिंह, पुरी कॉटेज पार्क कॉलोनी, संजौली (शिमला), मोहम्मद विलाल (31), सराहनपुर रोड, कलसिया, यूपी, मोहम्मद मुकर्रम (30), हैदरपुर, सहारनपुर के रूप में हुई है. तीनों के शवों को ठियोग सिविल अस्पताल में रखा गया है और बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. डीएसपी ठियोग ने यह जानकारी दी है.
कुल्लू में भी हादसा
उधर, कुल्लू जिले में एक जिप्सी हादसे का शिकार हो गई. लगघाटी के लग्धाड़ी में जिप्सी सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में 7 घायलों को उपचार के लिए कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया. एक घायल की हालत गंभीर है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है. जिला मुख्यालय के साथ महाराजा क्षेत्र के पीज तक निकाली गई सड़क पर यह हादसा हुआ. हालांकि घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.
.
Tags: Car accident, Himachal Police, Shimla News, Shimla News Today, Shimla police
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 11:47 IST