हर सेकंड में 2 वार…लव जिहाद का खौफनाक केस, नेहा हिरेमथ की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्‍ली. कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस के पार्षद की बेटी नेहा हिरेमथ की हत्‍या के मामले में अब मृतका की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट से पता चला है कि केवल 30 सेकंड में उस पर 14 बार चाकू से वार किया गया था. मतलब आरोपी ने हर 2 सेकंड में मृतका पर एक बार चाकू से हमला किया. कॉलेज कैंपस में हुए इस हत्‍याकांड के मामले में पिता ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि फयाज ने उनकी बेटी को अपने जाल में फंसाया था. कांग्रेस में इस वक्‍त कांग्रेस की ही सरकार है. सरकार ने हालांकि इन आरोपों को दरकिनार किया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी फैयाज ने नेहा की छाती और गर्दन पर चाकू से वार किए. पुलिस सूत्रों ने पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “नेहा की गर्दन पर कई बार वार किए गए. इससे उसकी नसें कट गईं और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई.”

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस से सूरत में कहां हुई चूक? जो BJP बिना लड़े ही जीत गई चुनाव, जानें अंदर की पूरी कहानी

छाती-पेट पर चाकू से वार
सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने पहले नेहा की छाती और पेट पर हमला किया और जब वह गिर गई, तो उसने उसके पूरे शरीर पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. आरोपी ने उसका गला काटने का भी प्रयास किया. नेहा हिरेमथ हुबली के बीवीबी कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रही थी. उसकी हत्या उसी कॉलेज में बीसीए कर रहे फैयाज कोंडिकोप्पा ने की थी. दोनों दोस्त थे.

हर सेकंड में 2 वार...लव जिहाद का खौफनाक केस, नेहा हिरेमथ की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

बेटी का धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहा था: पिता
नेहा के पिता कांग्रेस पार्षद ने कहा कि आरोपी कई सालों से उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन करानेे का प्रयास कर रहा था. उन्होंने दावा किया, ” नेहा ने जब उसकी बात को मानने से इनकार कर दिया, तो फैयाज ने गिरोह के साथ योजना बनाई और चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी.”

Tags: Bangalore news, Bengaluru News, Bengaluru police

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool