Search
Close this search box.

हर जगह बिक रही हैं घटिया दवाइयां, पेरासिटामोल सहित 50 लाइफ सेविंग दवा निम्नतर स्तर की, DGCI ने दी चेतावनी

Sub-Standard Medicines: आप जो दवाइयां खा रहे हैं, हो सकता है कि उनमें से कई घटिया स्तर की हो. जी हां, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीजीसीआई ने दवाओं की जांच में पाया है कि 50 दवाइयां घटिया स्तर की बन रही है जो देश में हर जगह बिक रही है. लोग इसी घटिया दवा को खा रहे हैं. जो दवाइयां घटिया निकली है उनमें पेरासिटामोल 500 एमजी, बीपी की दवा टेल्मीसारटन, कफटीन कफ सीरप, मिर्गी की दवा क्लोनाजेपेम, दर्द की दवा डिक्लोफेनेक, मल्टीविटामिन और कैल्शियम की दवा शामिल है. ये ऐसी दवाइयां हैं जिनका इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं. अधिकांश लोग बुखार लगने पर खुद ही पेरासिटामोल खरीद कर खा लेते हैं. डीजीसीआई ने कहा है कि ये दवाइयां बहुत ही निम्न स्तर का बन रही है.

हीना मेहंदी भी घटिया
मिंट की खबर के मुताबिक डीजीसीआई ने अपने रिसर्च में पाया है कि बालों में लगाने वाला हीना भी सही नहीं मिल रहा है. यह भी घटिया स्तर का बन रहा है. कॉस्मेटिक केटगरी में शामिल हीना मेहंदी की गुणवत्ता बहुत खराब है. दवाओं की गुणवत्ता से संबंधित यह जांच ऐसे समय हुई है कि जब विदेश में भारतीय कफ सीरप से बच्चों की मौत भी सामने आई है. सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक इन दवाओं के सैंपल मई में लिए गए थे. इन सैंपल को गुजरात के वाघोडिया, हिमाचल प्रदेश के सोलन, राजस्थान के जयपुर, उत्तराखंड के हरिद्वार, हरियाणा के अंबाला, आंध्र के हैदराबाद के साथ-साथ अन्य जगहों से लिए गए थे. जिस पेरासिटामोल को घटिया पाया गया है कि उसका सैंपल उज्जैन के अस्कोन हेल्थकेयर से लिया गया था. जब इस संबंध में कंपनी से बात की गई तो उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया.

ये दवाइयां भी शामिल

डीजीसीआई ने जिन दवाइयों को घटिया गुणवत्ता वाली सूची में डाला है उनमें कॉन्स्टिपेशन के लिए लेक्टोलूज सॉल्यूशन, ब्लड प्रेशर के लिए टेलमिसाटन और अम्लोडिपाइन, ऑटो इम्यून डिजीज के लिए डेक्सामेथासोन सोडियम फॉस्फेट, गंभीर इंफेक्शन के लिए क्लोनाजेपाम टैबलेट जैसे जीवनरक्षक दवा शामिल हैं. ड्रग सैंपल का परीक्षण केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की लेबोरेटरी में किया गया. इसी साल फरवरी में डीजीसीआई के डायरेक्टर राजीव रघुवंशी ने राज्य सरकारों से लोकल मार्केट में बेची जा रही दवाइयों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा था. इसके साथ ही जांच का मंथली डाटेबस तैयार करने को कहा था.

इसे भी पढ़ें-25 पार करते ही हर पुरुष इन 7 टेस्ट को जरूर कराएं, पहले अलर्ट हो जाएंगे तो रहेंगे बीमारियों से महफूज

इसे भी पढ़ें-मॉनसूनी मौसम में इंफेक्शन का पारा हाई, डॉक्टर के बताए इन 5 पावरफुल तरीके को अपनाएं, मजबूत इम्यूनिटी से शरीर बन जाएगा फौलाद

Tags: Health, Health News, Health tips, Lifestyle

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool