हर घर में नल, फिर भी पहाड़ों में नौले और स्रोत से पानी भरने आते हैं लोग! जानें कारण

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. चाहे मैदानी क्षेत्र हो या फिर पहाड़ी क्षेत्र गर्मियों के समय में पानी किल्लत पैदा होने लग जाती है. गर्मी के दिनों में पहाड़ों के कुछ इलाकों में पानी का संकट मंडराने लगता है. जिस वजह से लोग पानी के लिए इधर से उधर भटकते भी है. पर पहाड़ों में राहत की बात यह है कि यहां पर कई नौले और स्रोत हैं. जो आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से लोगों को पानी पिला रहे हैं.

जब अल्मोड़ा में भी पानी नहीं आता है या फिर नालों से गंदा पानी आता है, तो लोग नौलों और स्रोतों में आकर पानी लेकर जाते है. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ भी यहां पर देखने को मिलती है. लोग कई घंटे का इंतजार करने के बाद यहां से पानी लेकर जाते हैं. यहां के कई नौले और स्रोतों का पानी साफ, शुद्ध और मीठा होता है.

नहीं होती कभी भी पानी की दिक्कत
स्थानीय निवासी भुवन चंद ने बताया कि लोग आज से ही नहीं बल्कि कई सदियों से नौले और स्रोतों में जाकर ही पानी लेकर आते हैं. अगर हम बात नालों की करें तो जब कभी भी गंदा या फिर बदबूदार पानी आता है तो लोग नौले और स्रोतों की ओर ही जाते हैं. नौले और स्रोतों का पानी तो इतना साफ होता है कि इसे छानने और उबालने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. शाम के वक्त वह सिमकानी मैदान में स्थित स्त्रोत का पानी लेने के लिए आ जाते हैं और काफी भीड़ होने के बावजूद भी वह इंतजार करके पानी लेकर जाते हैं. उन्होंने बताया कि करीब एक से डेढ़ घंटे बाद लोगों का नंबर आता है.

लोगों का लगा रहता है तांता
स्थानीय निवासी पुष्पा नेगी ने बताया कि अल्मोड़ा के कई नौले और स्रोत लोगों की प्यास बुझा रहे हैं.. वह भी सिद्ध नौला में पानी लेने के लिए आई है और काफी भीड़ होने के बावजूद भी वह लाइन में खड़े होकर अपनी यहां से लेकर जाएंगे यहां का पानी मीठा और साफ होता है जिसे हर कोई पी सकता है.

साफ और मीठा है नौले की पानी
स्थानीय निवासी जंग बहादुर थापा ने बताया कि अल्मोड़ा में आज से ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से लोगों को नौले और स्रोतों ने पानी देने का काम किया है. नौले और स्रोत ने ही जीवनदायिनी का काम किया है. अल्मोड़ा के विभिन्न जगहों में स्थित नौले होने की वजह से लोग यहां से पानी लेकर जाते हैं. यहां का पानी साफ, मीठा और शुद्ध भी होता है जिसे यहां के स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज के लोग भी लेकर जाते हैं.

Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool