नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने गंभीर रूप से बीमार दो रोगियों को शनिवार को हिमाचल प्रदेश के एक हेलीपैड से एक हेलीकॉप्टर की मदद से ‘एयरलिफ्ट’ करके उनकी जान बचाई. वायुसेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईएएफ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हेलीकॉप्टर और रोगियों को दी जा रही सहायता की तस्वीरें भी साझा कीं.
वायुसेना ने एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने आज सुबह स्तींगरी हेलीपैड से केसवैक उड़ान के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के तत्काल अनुरोध पर तुरंत कार्रवाई की. गंभीर रूप से बीमार दो रोगियों और एक चिकित्सा दल को एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर (Mi-17 V5 Halicopter) द्वारा भुंतर हवाई क्षेत्र में पहुंचाया गया, जिससे रोगियों की जान बचाई गई. हर..काम..देश..के..नाम…’
‘उसने मेरे परिवार को जिंदा जलाने की…’ एल्विश यादव ने दिया बयान, कहा-दोनों पक्षों को जान लें फिर
Indian Air Force (IAF) swiftly responded to an urgent request from Himachal Pradesh Govt for a Casevac sortie from Stingri Helipad earlier this morning. Two critically ill patients and a medical team were airlifted by a Mi-17 V5 helicopter to Bhuntar airfield, saving lives: IAF pic.twitter.com/Ov3Vvyg3wp
— ANI (@ANI) March 9, 2024
स्तींगरी हेलीपैड लाहौल में स्थित है जबकि भुंतर हवाई क्षेत्र राज्य के कुल्लू जिले में है.
.
Tags: Air force, Indian Airforce
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 23:33 IST