Search
Close this search box.

हरियाणा में भी NDA की बल्ले-बल्ले! मिल सकती है इतनी सीटें, जानें वोटिंग प्रतिशत- News18 Mega Opinion Poll NDA victory in Haryana too Can get 10 eats know the voting percentage – News18 हिंदी

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले न्यूज़ 18 नेटवर्क की ओर से किए गए महासर्वे में हरियाणा में एनडीए (NDA) को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. न्यूज़ 18 के ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी की अगुवाई वाले NDA को हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने अनुमान जताया जा रहा है. वहीं हरियाणा में I.N.D.I. गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है.

वहीं अगर बात करें वोटिंग प्रतिशत की तो न्यूज़ 18 के महासर्वे के अनुसार हरियाणा में एनडीए को एनडीए को आगामी लोकसभा चुनाव में 62 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. वहीं I.N.D.I. गठबंधन को 29% वोट पर ही मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है. कांग्रेस को 2019 में भी करीब-करीब 29 प्रतिशत ही वोट मिले थे. हरियाणा में लोकसभा की कुल सीट 10 हैं. 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

News18 Mega Opinion Poll: हरियाणा में भी NDA की बल्ले-बल्ले! मिल सकती है इतनी सीटें, जानें वोटिंग प्रतिशत

दरअसल न्यूज 18 नेटवर्क ने अपने मेगा ओपिनियन पोल कराया है जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक तरीके से कराया गया है. इस ओपिनियन पोल के जरिये मतदाताओं के नब्ज को टटोलने और उनका मूड भांपने की की कोशिश की गई है. इस कोशिश में बिहार से इस बार भी चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.

इस मेगा ओपिनियन पोल में देश के 21 राज्यों के आंकड़े जुटाए गए. इन 21 राज्यों की 518 लोक सभा सीटों को कवर किया गया. यानि हमारी टीम 95% लोक सभा सीटों तक गई. ये सर्वे 12 फ़रवरी से 1 मार्च के बीच किया गया है. हमने 1 लाख 8 हज़ार 780 लोगों की राय ली। हर लोक सभा क्षेत्र की कम से कम 3 विधानसभा सीटों तक हम पहुंचे. बिहार में लोकसभा की 40 सीट हैं. इन 40 लोकसभा सीटों पर हमने 9,140 लोगों से संवाद किया

Tags: Chandigarh news, Haryana news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool