चंडीगढ़. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा में बुधवार को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.यह राज्य में गांधी का पहला प्रचार अभियान होगा, जहां मतदान 25 मई को होना है. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीट हैं. कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने सोमवार को कहा कि गांधी भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के चरखी दादरी क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, बताया कि गांधी सोनीपत में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे तथा शाम को पंचकूला में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को यमुनानगर जिले के जगाधरी इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने वर्तमान में विधायक राव दान सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला भाजपा के धर्मबीर सिंह से है. सोनीपत से कांग्रेस ने सतपाल ब्रह्मचारी को चुनाव मैदान में उतारा है। ब्रह्मचारी का मुकाबला भाजपा के मोहन लाल बडोली से है. भाजपा विधायक बडोली को मौजूदा सांसद रमेश चंद्र कौशिक की जगह मैदान में उतारा गया है.
पंचकूला और जगाधरी अंबाला सीट के अंतर्गत आते हैं. विधायक वरुण चौधरी का अंबाला में मुकाबला भाजपा की बंतो कटारिया से होगा. कटारिया के पति रतनलाल कटारिया का पिछले साल निधन हो गया था. वह सांसद थे.
हरियाणा में भाजपा से चुनौती
हरियाणा में 2019 के चुनाव में भाजपा ने 10 की 10 सीटें जीती थी. हालांकि, इस बार कांटे का मुकाबला है. पूर्व सीएम खट्टर भी करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यमुना नगर के जगाधरी की नई अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे रैली स्थल खड़गे पहुंचेंगे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी रैली में शामिल रहेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे अंबाला लोकसभा प्रत्याशी वरुण मुलाना के पक्ष में प्रचार करेंगे.
23 मार्च को सिरसा में प्रियंका गांधी का रोड शो होने जा रहा है. कांग्रेस कुमारी शैलजा के समर्थन में प्रियंका गांधी यहां आ रही हैं.
Tags: Haryana lok sabha election 2024, Himachal news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mallikarjun kharge, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 10:58 IST