‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फेम अभिषेक बजाज की वो कॉमेडी सीरीज, जिसका यूपी बेस्ड रोल हमेशा से निभाना चाहते थे एक्टर

नई दिल्ली. साल 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में अभिषेक बजाज नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में थे.

टीवी और फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता अभिषेक बजाज, सोनी एंटरटेनमेंट टीवी के आने वाले फिक्शन शो ‘जुबिली टॉकीज – शोहरत शिद्दत मोहब्बत’ में ‘अयान ग्रोवर’ की भूमिका निभाकर काफी एक्साइटेड हैं. इस शो का हिस्सा बनकर वह खुद को काफी लकी मानते हैं. अब अपनी वेब सीरीज में भी अपने रोल से वह फैंस का दिल जीत रहे हैं.

डेब्यू फिल्म से बनी स्टार, 1 गलती से करियर हुआ बर्बाद, 27 साल से एक्टिंग से है दूर, अब डांस सिखाकर कर रहीं गुजारा

हमेशा से ऐसा रोल निभाने की थी चाह
अभिषेक ने हाल ही में बताया, ‘जब मैं ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ पर काम कर रहा था, तो यूपी बेस्ड किरदार तेजी से पॉपुलर हो रहे थे, मैं उनमें से एक किरदार निभाना चाहता था, लेकिन मुझे ऐसे किरदार नहीं मिल रहे थे. जब यह अवसर मेरे पास आया, तो मैंने इसे हाथोंहाथ लिया.’

क्या खास है उनके किरदार में
अभिषेक ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, “‘चक्कू’ एक बहुत ही प्यारा लड़का है, जिससे मेरे लिए उससे जुड़ना आसान हो गया, हालांकि वह अलग तरह से बात करता है, मैं उसके जितना नहीं लड़ता, लेकिन मैं अपने लोगों के लिए खड़ा होता हूं, और उनके लिए हमेशा मौजूद रहता हूं, बिल्कुल उसकी तरह. यही वह गुण है जिससे मैं सबसे ज्यादा जुड़ सका.’

बता दें कि ‘नामाकूल’ में कुल सात एपीसोड हैं, यह अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है. यह लखनऊ के दो दोस्त मयंक और पीयूष की कहानी है. इसमें कॉमेडी, रोमांस और क्राइम देखने को मिलेगा. सीरीज में हिना, रुबिया के किरदार में हैं. इसमें अभिनव शर्मा, एरोन अर्जुन कौल, अनुष्का कौशिक, फैसल मलिक, आदिल खान और साक्षी सागर म्हाडोलकर अहम रोल में हैं. इस सीरीज का निर्देशन रितम श्रीवास्तव ने किया है. अभिषेक अब तक ‘बबली बाउंसर’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों और ‘संतोषी मां’, ‘परवरिश- कुछ खट्टे कुछ मीठी’ जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं. उनकी अगली फिल्म ‘जुबली टॉकीज – शोहरत शिद्दत मोहब्बत’ है.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool