नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजने के आदेश के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक की तरफ से कुछ विशेष मांग की, जिसे जज ने मंजूरी दे दी.
जज ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि उन्हें अपना चश्मा, घर का बना खाना, दवाइयां ले जाने की अनुमति है. इसके साथ ही वे रोजाना एक घंटे के लिए अपनी पत्नी और परिवार से भी मिल सकते हैं. केजरीवाल ने जज से कहा कि वह सोने से पहले गीता पढ़ते हैं, तो उनको गीता पढ़ने की इजाज़त दी जाए, जिसके बाद राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को सीबीआई हिरासत के दौरान गीता की पुस्तक मुहैया कराने को कहा.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. जांच एजेंसी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें बुधवार सुबह गिरफ्तार किया था. विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अर्जी पर यह आदेश पारित किया.
केजरीवाल की हिरासत की मांग करते हुए सीबीआई ने अदालत से कहा था कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जरूरत है. उसने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का मामले में मौजूद सबूतों और अन्य आरोपियों से आमना-सामना कराया जाना जरूरी है. संघीय एजेंसियों ने पहले दावा किया था कि अब खत्म कर दी गई आबकारी नीति को तैयार करने के संबंध में एक तथाकथित ‘दक्षिण लॉबी’ द्वारा निर्देशन दिया गया था और मुख्यमंत्री इस सबमें शामिल थे.
इसने कहा, “हमें उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करनी है…वह यहां तक (सह आरोपी) विजय नायर को भी नहीं पहचान रहे हैं जो उनके मातहत काम करते थे. वह कह रहे हैं कि नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम करते हैं. वह पूरा दोष मनीष सिसोदिया (मामले में सह आरोपी) पर डाल रहे हैं. उनका आमना-सामना कराना है. उन्हें दस्तावेज दिखाने हैं.” दलीलें सुनने के बाद जज ने केजरीवाल को 3 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi liquor scam, Rouse Avenue Court
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 20:21 IST