Search
Close this search box.

सोने की इतनी ईंट देखकर अधिकारी भी हुए हैरान, बांग्लादेश से भारत पहुंचा था माल, करोड़ों में कीमत-gold bricks recovered from sherghati gaya the goods had reached India from Bangladesh for smuggling – News18 हिंदी

गया/पटना. बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां  सोने की तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल मुंबई जोनल यूनिट से विशेष सूचना के आधार पर, डीआरआई पीआरयू के अधिकारियों द्वारा गया के शेरघाटी में सवकला टोल प्लाजा पर हुंडई क्रेटा कार में 03 लोगों को बीती रात आधी रात को पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार विदेशी मूल के सोने को कार से कोलकाता से ग्वालियर ले जाया जा रहा था.

जानकारी के अनुसार विदेशी मूल के सोने की ईंट के कुल 22 टुकड़े और 08 कट-पीस, जिनका वजन 3987.300 ग्राम है, जिनकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख के करीब बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सोने के कट-पीस कार के सामने की सीट के नीचे बनाए गए बॉक्स के अंदर से मिले हैं.

गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि बरामद सोने की सिल्लियां बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाई गई थीं. वहीं इस मामले में बरामद सोना, पैकिंग सामग्री और वाहन के रूप में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया और उक्त वाहकों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मामले में आगे की जांच जारी है.

Tags: Bihar News, Gaya news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool