हाइलाइट्स
गोपालगंज में अपराध की योजना बनाकर पहुंचा सीवान का कुख्यात अपराधी अरेस्ट.
थावे थाने की पुलिस ने सिहोरवा सायफन के पास से किया गिरफ्तार, हो रही पूछताछ.
एक पिस्टल और दो गोली बरामद, सीवान से अपराध की योजना बना पहुंचा था थावे.
गोपालगंज. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने मिशन सुरक्षा के तहत अपराध की योजना बना रहे सीवान के कुख्यात अपराधी संतोष प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. थावे थाने की पुलिस ने सिहोरवा सायफन के पास छापेमारी कर गिरफ्तारी की है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मिशन सुरक्षा मोड में काम कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा है. थावे थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान संतोष प्रसाद को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधी सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जोगापुर निवासी लालजी प्रसाद का पुत्र है. पुलिस हथियार और गोली के बारे में पूछताछ कर रही है. एसपी ने कहा कि पिस्टल और कारतूस कहां से खरीदा गया. गिरफ्तार अपराधी संतोष प्रसाद पर किस-किस थाने में अपराधिक मामले दर्ज है, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है.
हथियार तस्कर की तलाश में रेड
हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस ने हथियार की खरीद-बिक्री करनेवाले तस्कर की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस को आशंका है कि सीवान के जरिये हथियार की तस्करी कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, इसलिए पुलिस ने सीवान के अपराधी संतोष प्रसाद से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वाहनों की जांच पुलिस ने की तेज
हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस ने वाहनों की जांच तेज कर दी है. मिशन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है. जांच के दौरान बाइक, चारपहिया की डिक्की समेत अन्य सामानों की तलाशी ली जा रही है. थावे थाना के अलावा मीरगंज, नगर थाना समेत अन्य थानों की पुलिस भी वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Bizarre news, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 06:43 IST