शुभम मरमट/उज्जैन. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया साल में तीन बार आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा आयोजित करेगा. वहीं, सीए फाउंडेशन और सीए इंटर की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित कराने के फैसले को लेकर छात्र संगठनों ने स्वागत किया है.
पहले साल में दो बार होती थी परीक्षा
जानकारी के अनुसार, अभी तक ICAI साल में दो बार मई-जून और नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जाता था.लसाल में तीन बार होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक छात्र वेबसाइट पर विवरण देख सकेंगे.
परीक्षाओं में बदलाव
दरअसल, सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा को जून 2024 से साल में 3 बार आयोजित किया जाएगा. जबकि फाइनल परीक्षाओं को साल में 2 बार आयोजित किया जाएगा. जानकारी है कि इससे सीए सदस्यों और स्टूडेंट्स को बेहतरीन संभावनाएं मिलेंगी. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को अधिक तैयारी का अवसर प्रदान करना है. दरअसल पहले यह इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती थी.
सीसीएम ने दी जानकारी
7 मार्च को यह घोषणा आईसीएआई के केंद्रीय परिषद सदस्य (सीसीएम) धीरज खंडेलवाल ने की. धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सीए फाउंडेशन और सीए इंटर स्तर के लिए साल में तीन बार सीए परीक्षाएं शुरू करके सीए छात्र समुदाय के पक्ष में लाभकारी बदलाव लाने के लिए आईसीएआई द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत है. आगे के अपडेट जल्द ही आईसीएआई द्वारा स्पष्ट किए जाएंगे.
.
Tags: Education, Latest hindi news, Local18, Ujjain Mahakal, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 13:42 IST