नई दिल्ली. साल 2024 में रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का सभी को इंतजार है. इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं और अब तीसरी मूवी तहलका मचाने के लिए तैयार हो रही है. इसकी लीड स्टारकास्ट फाइनल हो गई है. ‘सिंघम अगेन’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे.
‘सिंघम अगेन’ में दिखेगी अर्जुन कपूर की खलनायकी
कुछ दिनों पहले ‘सिंघम अगेन’ के विलेन के नाम से भी पर्दा उठ चुका है. वो कोई और नहीं बल्कि अर्जुन कपूर हैं. फिल्म से उनका खतरनाक लुक भी सामने आ चुका है. अब ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर के किरदार का क्या नाम होगा इसका भी खुलासा हो गया है.
विलेन बनकर तहलका मचाएंगे अर्जुन कपूर. (फोटो साभार: Instagram@arjunkapoor)
अर्जुन कपूर के किरदार के नाम से उठा पर्दा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन में जैकी श्रॉफ के साथ अर्जुन कपूर अपनी खलनायकी दिखाते हुए नजर आएंगे. सोर्स ने बताया कि ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर के रोल का नाम डेंजर लंका होगा. इस नाम को काफी सोच-विचार कर रखा गया है, जो ऑडियंस को फिल्म देखने के बाद पता चलेगा.
ऑडियंस को पसंद आएगा अर्जुन कपूर का रोल
सोर्स ने ये भी बताया कि अर्जुन कपूर ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है जो कि उनके लुक से साफ पता चलता है. रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने अर्जुन कपूर के किरदार डेंजर लंका को इस तरह से डिजाइन किया है कि जो यकीनन ऑडियंस को बहुत पसंद आएगा.
अर्जुन कपूर की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर पिछली बार ‘कुत्ते’ और ‘द लेडी किलर’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. हालांकि, ये दोनों मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. अर्जुन कपूर को पिछले कई साल से एक हिट फिल्म की तलाश है. ‘सिंघम अगेन’ के अलावा वह ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ में दिखेंगे. बताया जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ के साथ-साथ अर्जुन कपूर ने इस मूवी के लिए भी शूटिंग शुरू कर दी है.
.
Tags: Ajay Devgn, Akshay kumar, Arjun kapoor, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 10:07 IST