सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने पश्चिम बंगाल के सीलीगुड़ी को दिया 4500 करोड़ की सौगात. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विकसित भारत, विकसित पं. बंगाल’ के संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर का विकास आवश्यक है. वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया, तस्वीरें खिंचवाईं, लोगों को गुमराह किया और भाग गई.’
सिलीगुड़ी में पीएम मोदी ने कहा, ‘आज यहां हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये विकसित बंगाल की तरफ एक और अहम कदम है. मैं इन विकास कार्यों के लिए बंगाल और नॉर्थ बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं. यह क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे है.’
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी, लेकिन हमारी सरकार का प्रयास नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसी ही बढ़ाने का है, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है. अब तो नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है. पूर्वोत्तर बारत मेरा अपना परिवार है.
.
Tags: PM Modi, West bengal
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 16:54 IST