Search
Close this search box.

सस्ते दाम पर आया है एंट्री-लेवल ‘किंग’ फोन! रैम और बैटरी दोनों एकदम कमाल

वीवो Y03 को लॉन्च कर दिया गया है, और ये Y02 का सक्सेसर फोन है, जिसके भारत में दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. ये नया फोन कई बड़े अपग्रेड के साथ आता है. हालांकि वीवो ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. वीवो के इस फोन को दो रैम स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. फोन में डुअल रियर कैमरा और फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

सबसे पहले तो ये जान लें कि कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया है. फोन को दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में पेश किया गया है. कीमत की बात करें तो फोन के 4GB+64GB स्टोरेज को IDR 1,299,000 (लगभग 6,900 रुपये), 4GB+128GB स्टोरेज की कीमत IDR 1,499,000 (लगभग 8,000 रुपये) रखी गई है.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वीवो Y03 में 6.56 इंच का LCD HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेंसिटी है. यह मीडियाटेक हेलियो G85 SoC से लैस है, जिसे Mali-G52 MP2 GPU और 4GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है.

वीवो का ये फोन 128GB तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटचOS 14 के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

मिलेगा एंट्री लेवल कैमरा भी
कैमरे की बात करें को Vivo Y03 में 13 मेगापिक्ल का प्राइमेरी सेंसर और QVGA कैमरा दिया गया है, और इसके बैक में LED फ्लैश यूनिट भी है. सेल्फी के लिए वीवो Y03 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए वीवो Y03 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोनमें 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.0, NFC, GPS, GLONASS, Galileo, और QZSS मिलता है. इसमें टाइप-C पोर्ट मिलता है.

Tags: Vivo

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool