ससुराल वाले मायके वालों से कर रहे थे 25 लाख रुपये की मांग
पुलिस ने मृतक लड़की की मां के बयान पर पति, सुहरा, जेठ जठानी के खिलाफ किया मामला दर्ज
मामला मोगा के धर्मकोट का है, जहां एक शादीशुदा औरत ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर कोई जहरीली चीज खाकर अपनी जान दे दी.
जानकारी देते हुए थाना धर्मकोट के SHO इकबाल हुसैन ने बताया कि होशियारपुर की रहने वाली ममता की शादी करीब डेढ़ साल पहले धर्मकोट के रहने वाले शुभम के साथ हुई थी और सुहरा परिवार उसे दहेज के लिए परेशान करता था, जिसके चलते वह जहरीला खाना खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने से दुखी होकर पुलिस ने मृतक लड़की की मां ममता के बयान पर पति शुभम, सहरा राजकुमार, जेठ विशाल, जठानी सोनिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है
ये भी पढ़ें: https://24x7punjab.com/