हिना आज़मी/ देहरादून. लड़कियों और महिलाओं के लिए फैशन हर मौसम में मायने रखता है. गर्मी में जहां ऑप्शन ज्यादा होती है, तो वहीं सर्दियों में ऑप्शन कुछ हद तक सीमित हो जाते हैं. वहीं कपड़ों के ऊपर मोटे स्वेटर, जैकेट, कोट वगैरह पहनने से कई बार लुक खराब हो जाता है. ठंड के इस मौसम में स्टाइलिश बने रहने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस बार बहुत कुछ है. ये ड्रेस पहनकर आप विंटर सीजन में स्लिम दिख सकती हैं. थर्मल वेयर के साथ वूलन फिटिंग ड्रेसेज, वेलवेट, लेदर, अंगोरा, टफेनो और सेटिन ड्रेसेज में आप स्लिप भी दिखेंगी और ठंड का आपको पता नहीं चलेगा.
देहरादून के पलटन बाजार में स्थित गारमेंट्स शॉप के मालिक शादाब ने बताया कि क्योंकि देहरादून टूरिस्ट प्लेस है, तो यहां सर्दियों के दिनों में टूरिस्ट शॉपिंग करने आते ही हैं. देहरादून की लड़कियां और महिलाएं भी उनके यहां शॉपिंग करने आती हैं. वह सिर्फ लेडीज ड्रेसेज रखते हैं. विंटर सीजन के लिए उनके पास कई वैरायटी हैं.
मात्र 200 रुपए से शुरू होती हैं सेल
शादाब ने बताया कि हमारे पास वूलन ड्रेस में वन पीस, लॉन्ग ड्रेस, कैपनिप जैसी शॉर्ट ड्रेस, ओवरकोट, टॉप, हाईनेक, श्रग आदि मिल जाते हैं. हमारे पास बॉडीकॉन, फ्रिल वाले वूलन टॉप की काफी डिमांड रहती हैं. शादाब बताते हैं कि यह स्टाइलिश वूमेन वेयर्स अगर किसी मॉल से खरीदेंगे, तो ये दो से तीन हजार से वहां शुरू होती है, जबकि यहां हमारे पास 200 रुपये से सेल में ड्रेसेज शुरू हैं, जो 800 से 900 रुपये तक की रेंज में मिल जाती हैं.
शॉर्ट जैकेट और वूलन क्रॉप टॉप की डिमांड
वहीं एक अन्य दुकानदार ज्योति वोहरा ने बताया कि उनके पास हर व्यक्ति की डिमांड के हिसाब से कलेक्शन है. आजकल ज्यादातर क्रॉप टॉप और आउटर के सेट चल रहे हैं, जिन्हें लड़कियां हाई वेस्ट जींस के साथ पहनना पसंद करती हैं. इसके अलावा शॉर्ट जैकेट, लेदर जैकेट, हुडी, वूलन स्वेटर, क्रॉप टॉप आदि काफी बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि कलर में भी सबकी अपनी-अपनी पसंद है. ब्लू, लेवेंडर, पीच, पर्पल लड़कियों को पसंद होता है लेकिन ब्लैक कलर एवरग्रीन है. हमारे पास हर सामान के अलग-अलग वैरायटी और प्राइस हैं और ये 500 रुपये से शुरू होते हैं. इनके अलावा अगर आप वेस्टर्न ड्रेस न पहनकर इंडियन वेयर पर जाना चाहते हैं, तो आप कश्मीरी सूट पहन सकती हैं, जिसका फैब्रिक बहुत ही बेहतरीन है और यह काफी लंबे समय तक चलते हैं. बता दें कि पलटन बाजार देहरादून के मध्य में स्थित घंटाघर के पास स्थित है. यह बाजार सुबह 10 बजे से लेकर रात करीब 10 बजे तक खुला रहता है.
.
Tags: Dehradun news, Life18, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 17:46 IST