Search
Close this search box.

सदर बाजार से चंद मिनटों में गायब हुई 2 लड़कियां, पब्लिक टॉयलेट में मिली आखिरी लोकशन, 16 घंटों बाद मिली दोनों की…

Delhi Police: 10 मार्च की सुबह के करीब 6.30 बजे रहे होंगे. मोहम्‍मद बी.उल्‍लाह लगभग बिलखते हुए सदर बाजार पुलिस स्‍टेशन पहुंचते हैं. पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल उन्‍हें शांत किया और उनकी परेशानी की वजह पूछी. जिसके बाद, उन्‍होंने पुलिस को बताया कि 09 मार्च की सुबह जब वह दफ्तर के लिए घर से निकले थे, तब तक सबकुछ ठीक था. रात करीब 9:15 बजे जब वह दफ्तर से लौटा, तो उन्‍हें पता चला कि उनकी बेटी शाम चार बजे से लापता है. 

उनकी पत्‍नी ने उन्‍हें बताया कि शाम चार बजे वह घर से निकली थी, जिसके बाद न ही वह घर वापस आई और न ही उसका कुछ पता चला. जानने वालों से पता चला कि उनकी बेटी के साथ उसकी एक सहेली भी लापता है. दोनों को आखिरी बार एक साथ देखा गया था. दोनों लड़कियों के परिजनों ने उन्‍हें खोजने की लाख कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. आखिर में, परेशान होकर मोहम्‍मद बी उल्‍लाह अगली सुबह पुलिस स्‍टेशन पहुंच गए.  

डीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी. दोनों लड़कियों की तलाश के लिए इंस्‍पेक्‍टर संजय सिंह के नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई ललित कुमार, एएसआई वीपी सिंह, एएसआई राकेश और कांस्‍टेबल अंकित भी शामिल थे. दोनों लड़कियों द्वारा पहने गए कपड़ों का विवरण और फोटोग्राफ को जिपनेट पर अपलोड कर दिया गया.  

यह भी पढ़ें: साहब, उसने मेरे साथ.., फरियाद सुन पंजाब पहुंची दिल्‍ली पुलिस, गेट खुलते ही दिखा कुछ ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखे

उन्‍होंने बताया कि दोनों लापता नाबालिग लड़कियों का विवरण दिल्‍ली के सभी पुलिस स्टेशनों को भी भेज दिया गया. पुलिस टीम ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी. साथ ही, लड़कियों की तस्वीरें एमडब्ल्यूए, व्हाट्सएप ग्रुप आदि जैसे सोशल मीडिया पर भी प्रसारित की गईं. इसके अलावा, ईदगाह पार्क, अहाता-किदारा, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और सदर बाजार जैसे सभी आस-पास के स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

यह भी पढ़ें: 71 की उम्र में डॉक्‍टर को आया जवानी का जोश, गूगल में सर्च करते-करते कर बैठे बड़ा कांड, तभी लगा ऐसा ‘झटका’ क‍ि..

इलाके में दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों और राहगीरों से वन-टू-वन पूछताछ की गई. सुबह करीब आठ बजे दोनों लड़कियों के बारे में पुलिस को एक सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम सदर बाजार के बारा टूटी चौक के लिए रवाना हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दोनों लड़कियां एक शेड के नीचे बैठी मिली. इसके बाद, दिल्ली महिला आयोग के अधिकारी के माध्यम से दोनों नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग कराई गई है.

यह भी पढ़ें: जैसे ही मुंह से निकले पंजाबी बोल, खुल गई 12 साल पुरानी पोल, सामने आया लुधियाना टू लंदन का झोल

काउंसलिंग के बाद दोनों लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए बीएचआर अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच के बाद दोनों लड़कियों को सीडब्ल्यूसी के सामने भी पेश किया गया और सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उनके बयान दर्ज कराए गए. अब तक की जांच में पुलिस को किसी तरह का गड़बड़ नहीं मिली है. इसके बाद ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत दोनों लड़कियों को सुरक्षित उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है.

Tags: Crime News, Delhi police, Missing women

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool