पंकज सिंगटा/शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. बीते वीकेंड के मुकाबले इस बार लॉन्ग वीकेंड होने के कारण शिमला में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस आमद के कारण होटलों में लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी पहुंच चुकी है. साथ ही शिमला के मॉल रोड सहित रिज मैदान और आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों में भी अच्छी खासी भीड़ है.
वहीं, शिमला पहली बार आए पर्यटक यहां की व्यवस्था को देखकर काफी खुश हैं. गुजरात से आए पर्यटकों ने Local 18 को बताया कि शिमला का मौसम बहुत ही सुहावना है और उन्हें यहां आकर बहुत सुकून हो रहा है. उन्होंने शिमला के कुफरी में एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद भी लिया. पर्यटक ने कहा कि वे अहमदाबाद से संबंध रखते हैं और अहमदाबाद बहुत साफ सुथरा शहर है.
कह दी बड़ी बात
लेकिन, शिमला आकर उन्होंने देखा कि यह शहर सफाई में अहमदाबाद से भी एक कदम आगे है. साथ ही शिमला के लोग भी बहुत अच्छे हैं. पर्यटकों को बहुत सपोर्ट करते हैं. शिमला या किसी हिल स्टेशन को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वहां पर्यटकों को लूटा जाता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है. सभी खानपान की वस्तुओं और अन्य चीजों के दाम सामान्य हैं.
होटलों में 30 से 40 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी
होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन शिमला के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि पिछले वीकेंड के मुकाबले इस बार पर्यटकों की अच्छी आमद देखने को मिल रही है. होटलों में ऑक्यूपेंसी लगभग 30 से 40 प्रतिशत है. मॉल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों की अच्छी भीड़ है, लेकिन इसमें दिन में घूम कर वापिस जाने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा रहती है. इस कारण होटलों की ऑक्यूपेंसी बहुत अच्छी नहीं हो पाती.
.
Tags: Himachal news, Local18, Shimla News, Shimla Tourism
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 13:35 IST