Search
Close this search box.

शादी के बाद सच में मोटे हो जाते हैं पुरुष? महिलाओं पर इसका कितना असर, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा

हाइलाइट्स

शादी के बाद पुरुषों में बढ़ने वाले मोटापे को हैप्पी फैट भी कहा जाता है.
दरअसल पुरुष कैलोरी इनटेक बढ़ा देते हैं और एक्सरसाइज कम करते हैं.

Belly Fat Increases After Marriage: शादी होने पर महिला और पुरुष दोनों की जिंदगी में कई बड़े बदलाव आते हैं. शादी के बाद दोनों को कई तरह के बदलावों से गुजरना पड़ता है, जिनमें शारीरिक बदलाव भी शामिल हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि शादी के बाद पुरुषों का पेट निकलने लगता है और उनका वजन बढ़ने लगता है. लोगों को लगता है कि इसका शादी से कोई संबंध नहीं होता, लेकिन एक हालिया रिसर्च में बेहद चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि शादी के बाद पुरुषों का वजन बढ़ने लगता है और वे मोटापे का शिकार होने लगते हैं. दिलचस्प बात यह है कि शादी के बाद महिलाओं के वजन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है. इस रिसर्च में पुरुषों को लेकर कई अन्य रोचक बातें बताई गई हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में की गई एक स्टडी में कंफर्म हुआ है कि शादी के बाद पुरुष मोटे और आलसी हो जाते हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि शादी के बंधन में बंधने के 5 साल के भीतर पुरुषों का वजन बढ़ना शुरू हो जाता है. इस दौरान वे ज्यादा कैलोरी वाला खाना खाते हैं और कम एक्सरसाइज करते हैं. रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों की मानें तो शादी का पुरुषों के बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई (BMI) पर काफी असर देखने को मिला है. शादी के बाद 5.2 प्रतिशित पुरुष ओवरवेट हो जाते हैं, जबकि मोटापे की दर 2.5 प्रतिशत बढ़ जाती है. खास बात यह है कि रिसर्च में महिलाओं के बीच इस तरह के बदलाव का कोई सबूत नहीं मिला. इससे साफ है कि शादी के बाद वजन बढ़ाने में पुरुष सबसे आगे हैं.

चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंस के शोधकर्ताओं की मानें तो शादी के बाद वजन बढ़ने को आमतौर पर “हैप्पी फैट” कहा जाता है. पश्चिमी देशों में किए गए कई ग्रुप स्टडी में इस बात को प्रमाणित किया गया है. रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ पुरुषों को मोटापे के गंभीर खतरे का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए शादी के बाद स्वस्थ खान-पान की आदतें बनाए रखना बहुत जरूरी है. पुरुषों को शादी के बाद भी नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, ताकि उनके शरीर का वजन न बढ़े.

इकोनॉमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि शादी के बाद पहले पांच वर्षों के भीतर पुरुषों के बीएमआई में वृद्धि जारी रहती है, उसके बाद उनका वजन स्थिर हो जाता है. पिछले अध्ययनों से पता चला है कि किसी व्यक्ति की अपने अंतरंग संबंधों से जितनी अधिक संतुष्टि होगी, उसके मोटे होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.

यह भी पढ़ें- इस महीने में पैदा होने वाले बच्चों को फ्लू का खतरा सबसे कम ! वजह जानकर चौंक जाएंगे, स्टडी में हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें- ये फूड्स खाएंगे तो दिमाग पर कोकीन की तरह होगा असर, चाहकर भी नहीं छोड़ पाएंगे लत, मेंटल हेल्थ होगी बर्बाद

Tags: Health, Lifestyle, Obesity, Trending news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool