नई दिल्ली. एक तरफ जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो रहा है, भाजपा के उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजा दिया है. दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी 25 साल बाद दिल्ली में सत्ता में आएगी और शहर की 90 फीसदी समस्याओं का समाधान एक कार्यकाल में कर देगी. बुधवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुख्यालय में संपादकों के साथ बातचीत में अभिनेता-गायक-राजनेता ने बिजली सब्सिडी जैसे सभी मौजूदा लाभों को बरकरार रखते हुए दिल्लीवासियों को अतिरिक्त छूट देने का वादा किया.
मनोज तिवारी ने कहा कि ‘भाजपा लगभग 25 वर्षों से दिल्ली में सत्ता से बाहर है. यह भाजपा की हार नहीं है, यह दिल्ली की हार है. अब दिल्ली जीतेगी और मुझे उम्मीद है कि 2024 में नरेंद्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने के साथ डबल इंजन की सरकार होगी… और 2025 में दिल्ली बीजेपी को मौका देगी.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली को आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा थोपी गई सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. लोकसभा में तीसरे कार्यकाल के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे तिवारी ने कहा कि ‘अगर 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आती है तो मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर वह एक कार्यकाल में दिल्ली की 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान कर देगी.’
‘बीजेपी के पास दिल्ली के लिए सटीक योजना’
मनोज तिवारी ने कहा कि ‘चाहे नाले हों, वायु प्रदूषण हो या जहरीली यमुना हो, भाजपा के पास एक योजना है और वह उस पर अमल करेगी.’ तिवारी ने कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री पर बहुत भरोसा है और उनके प्रति उनके प्यार को मापने का कोई पैमाना नहीं है. तिवारी दिल्ली के एकमात्र मौजूदा सांसद हैं, जिन्हें भाजपा ने 2024 चुनाव के लिए बरकरार रखा है. पार्टी के पास शहर की सभी सात लोकसभा सीटें हैं.
‘टिकट मिलना बड़ी बात नहीं’
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ‘किसे टिकट मिलता है और किसे नहीं… यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. बीजेपी में राजनीतिक संस्कृति बदल गई है. किसी को हटाया नहीं जाता, बल्कि उन्हें दूसरी जिम्मेदारियां दे दी जाती हैं. उदाहरण के लिए प्रवेश वर्मा (पश्चिमी दिल्ली सांसद) को किसी राज्य का प्रभारी बनाया गया… या रमेश बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली सांसद) को कोई अन्य जिम्मेदारी दी जा सकती है. यहां तक कि हर्ष वर्धन (चांदनी चौक सांसद) भी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.’ उनके विचार में कथित आबकारी शुल्क नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए कोई सहानुभूति नहीं है.
अरविंद केजरीवाल पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ईडी ने कहा- दिल्ली के सीएम का दोहरा रवैया
‘केजरीवाल से लोग गुस्सा’
मनोज तिवारी ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों को इतना परेशान किया है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद कोई सहानुभूति नहीं है…बल्कि लोग गुस्से में हैं.’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बारे में उनकी प्रचार सभाओं में किसी ने सवाल नहीं उठाया. तिवारी को भरोसा था कि भाजपा दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें जीतेगी और पार्टी 2019 में अपने वोट प्रतिशत को 56 प्रतिशत से बढ़ाने की कोशिश करेगी.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Manoj tiwari
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 16:43 IST