लोकसभा चुनाव से पहले हो जाएगी बड़ी व्यापारिक डील, ब्रिटेन की व्यापार मंत्री का दावा, जानिए FTA पर क्या कहा

लंदन. ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच ने कहा कि भारत के साथ जिस व्यापार समझौते पर चर्चा जारी है, उसे देश में आम चुनाव से पहले पूरा किया जा सकता है. उन्होंने हालांकि कहा कि ब्रिटेन, भारत के आम चुनाव को इस समझौते के लिए एक समय सीमा नहीं बनाना चाहता है. केमी दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर के लिए प्रभारी मंत्री हैं. एफटीए पर इस वक्त 14वें दौर की बातचीत जारी है.

व्यापार मंत्री ने इशारा किया कि बातचीत लंबी चलने की एक वजह ब्रिटेन में उदार शासन की तुलना में भारत की ”संरक्षणवादी अर्थव्यवस्था” है. बडेनोच बृहस्पतिवार को थिंक टैंक चैथम हाउस में एक वैश्विक व्यापार सम्मेलन के दौरान बोल रही थीं.

ये भी पढ़ें- पति अरबपति, दामाद प्रधानमंत्री, 36,000 करोड़ की दौलत, फिर भी 30 साल से नहीं खरीदी साड़ी, जानिए कौन है ये महिला

क्या है भारत-ब्रिटेन के बीच FTA
साल 2022 में भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) वार्ता शुरू की थी. इसमें दोनों देश एक अंतरिम मुक्त व्यापार क्षेत्र पर विचार कर रहे हैं, जिस पर सहमति बनने के बाद अधिकांश वस्तुओं पर टैरिफ कम हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह चुनाव से पहले सिर्फ एक तस्वीर खिंचवाने की जगह व्यावसायिक रूप से एक सार्थक समझौता करना चाहती हैं. बडेनोच ने कहा, ”भारत अभी भी बहुत संरक्षणवादी है, जबकि हम बहुत, बहुत उदार हैं.” उन्होंने कहा, ”मुझे सिर्फ एक तस्वीर लेने और आगे बढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसे व्यावसायिक रूप से सार्थक होना चाहिए… उदाहरण के लिए जैसा समझौता हमने ऑस्ट्रेलिया या जापान के साथ किया.”

भारत के साथ समझौते की समय सीमा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”हम वास्तव में भारतीय चुनाव से पहले एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. हालांकि, जरूरी नहीं कि ऐसा ही हो, क्योंकि मैं किसी भी चुनाव का समय सीमा के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहती.”

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Britain, Business news in hindi, Modi government

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool