सतना: मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2007 में लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के अंतर्गत राज्य की बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक कुल 1,43,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. हाल ही में सरकार ने घोषणा की है कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं बालिकाओं को मिलेगा जिन्होंने अपनी E-KYC प्रक्रिया पूरी की है. इसलिए, सभी पंजीकृत बालिकाओं को E-KYC करना आवश्यक है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप लाडली लक्ष्मी योजना के लिए E-KYC कर सकती हैं.
योजना का उद्देश्य और लाभ:
– शैक्षिक और आर्थिक सुधार: इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है.
– आर्थिक सहायता: कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं, 12वीं में छात्रवृत्ति और स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
– उच्च शिक्षा शुल्क: सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए शुल्क भी वहन किया जाएगा.
– विवाह के समय सहायता: 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने और विवाह पर 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान किया जाएगा.
पात्रता:
– बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके पश्चात का होना चाहिए.
– बालिका का आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण होना आवश्यक है.
– माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए और आयकरदाता नहीं होने चाहिए.
E-KYC प्रक्रिया:
– सबसे पहले https://samagra.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर ‘समग्र प्रोफ़ाइल अपडेट करें’ विकल्प का चयन करें.
– E-KYC पर क्लिक करें.
– 9 अंकों की समग्र आईडी और कैप्चा दर्ज करके खोजें.
– व्यक्तिगत जानकारी की पुष्टि करें और ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें.
– 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और OTP के लिए क्लिक करें.
– OTP दर्ज करके ‘स्वीकार करें’ पर क्लिक करें.
– आधार में दर्ज जन्मतिथि और संबंधित दस्तावेज 100kb में अपलोड करें.
– सारी जानकारी की जांच करके ‘ग्राम पंचायत को अनुरोध भेजें’ पर क्लिक करें.
– सफल पंजीकरण के बाद 9 अंकों की Request ID नोट कर लें.
इस प्रकार आपकी E-KYC Request सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाएगी और 1-2 दिन में अपडेट हो जाएगी.
Tags: Local18, MP Government, Satna news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 17:15 IST