रांची. झारखंड की रांची पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जो रील लाइफ में तो हीरो का काम करता था लेकिन रीयल लाइफ में वो विलेन बन बैठा. पुलिस ने रांची के पंडरा ओपी इलाके में हुई दोहरे हत्याकांड की घटना में आरोपी को दबोचा है. पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ा तो वो नागपुरी एल्बम का हीरो निकला. मामले का खुलासा करते हुए आरोपी राम मुंडा और उसे हथियार मुहैया कराने वाले PLFI से जुड़े अलाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा रांची पुलिस ने कर लिया. 21 फरवरी को पंडरा ओपी इलाके में पति-पत्नी की हत्या गोली मारकर की गई थी. इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने टीम बनाई थी जिसने आरोपी राम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया वही उसके साथ ही आरोपी से हुई पूछताछ में अलाउद्दीन का नाम भी पुलिस के समक्ष आया. अलुद्दीन के द्वारा ही राम मुंडा को हथियार मुहैया कराया गया था. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार बिरसा उरांव और सोनी मुंडा की हत्या राम मुंडा के द्वारा की गई थी.
दरसल आरोपी राम मुंडा और बिरसा उरांव की बेटी के बीच प्रेम संबंध था लेकिन बिरसा उरांव आए दिन पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करता था. बिरसा न सिर्फ अपनी बेटी को बल्कि पत्नी के साथ भी मारपीट किया करता था. यही वजह थी कि राम मुंडा ने बिरसा उरांव की हत्या की साजिश रची. 21 फरवरी की देर शाम राम मुंडा के द्वारा बिरसा की हत्या कर दी गई. राम द्वारा बिरसा मुंडा को गोली मारते हुए बिरसा की पत्नी सोनी ने देख लिया और उसने राम को भी पकड़ लिया था, यही कारण था कि आरोपी राम मुंडा ने सोनी देवी की भी हत्या कर दी और फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार राम मुंडा कई नागपुरी गानों के एल्बम में बतौर मुख्य कलाकार यानी हीरो के रूप में कार्य करता था. एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिरसा उरांव की बेटी से राम मुंडा का प्रेम संबंध 06 से 07 वर्षो से चल रहा था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पिस्टल को भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी राम हत्या के बाद बंगाल भाग गया था.
.
Tags: Double Murder, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 20:07 IST