Search
Close this search box.

राहुल गांधी को शपथ लेने का बाद वापस क्यों जाना पड़ा ‘चेयर’ की तरफ, उससे हाथ मिलाया जिससे किसी सांसद ने नहीं मिलाया

मंगलवार को भोजनावकाश के बाद उत्तर प्रदेश के सांसदों ने शपथ ली. शाम को लगभग सवा 4 बजे जैसे ही पीठासीन अधिकारी फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा तो कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी सांसद उनके पक्ष में नारे लगाने लगे. रायबरेली के सांसद राहुल गांधी भारतीय संविधान की लाल रंग प्रति लेकर शपथ लेने पहुंचे.

राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा लगाया. शपथ लेने के बाद राहुल गांधी अपनी कुर्सी की तरफ जैसे बढ़े तो उनकी कुर्सी पास बैठे अन्य सांसदों ने उन्हें कुछ इशारा किया. इशारा मिलते ही राहुल गांधी फिर से पीठासीन अधिकारी के पास गए और उनसे हाथ मिलाया. राहुल गांधी ने पीठासीन अधिकारी की कुर्सी के पीछे खड़े अधिकारी से भी हाथ मिलाया.

सोनिया और प्रियंका गांधी भी ससंद पहुंची
राहुल गांधी के बाद अमेठी से सांसद चुने गए किशोरी लाल ने शपथ ग्रहण की. 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के दूसरे दिन महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सांसदों को शपथ दिलाई गई. भोजन अवकाश के बाद उत्तर प्रदेश के सांसदों का नंबर आया. राहुल गांधी के शपथ ग्रहण का साक्षी बनने के लिए संसद में उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.

अरुण गोविल और महेश शर्मा ने संस्कृत में ली शपथ
राहुल गांधी से पहले उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से जीतकर आए भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया.

अरुण गोविल ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी. अरुण गोविल के अलावा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद महेश शर्मा ने भी संस्कृत में शपथ ली. मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने हिंदी में शपथ ली. शपथ से पहले हेमा मालिनी ने ‘राधे-राधे’ का उद्घोष किया.

बता दें कि 18 लोकसभा का पहला विशेष सत्र सोमवार को शुरू हुआ. इस सत्र में निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. पहले दिन 262 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई.

Tags: Parliament session, Raebareli News, Rahul gandhi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool