जयपुर. लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है. पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान हुआ है. हालांकि अभी तक मतदान प्रतिशत के पूरे आंकड़े सामने नहीं आ पाए हैं. लेकिन शाम के पांच बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ है. यहां मतदान शुरू होने के बाद 10 घंटे में शाम 5 बजे तक 60.29 फीसदी वोट डाले गए. उसके बाद दूसरे नंबर जयपुर शहर रहा है. यहां 56.57 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के अधिकारियों की मानें तो वोटिंग ट्रेंड को देखते हुए इस बार मतदान प्रतिशत घटने के आसार लग रहे हैं. पिछले चुनाव में प्रदेश में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत 63.71 रहा था. इस बार शाम 5 बजे तक ज्यादातर सीटों पर यह प्रतिशत 50 के आसपास रहा है. हालांकि शाम 6 बजे तक लाइन में लगे सभी लोगों को मतदान करने का मौका मिलेगा. लेकिन फिर भी यह गत लोकसभा चुनाव के मतदान के बराबर पहुंचना मुश्किल लग रहा है.
शाम पांच बजे तक औसतन 50.27 फीसदी मतदान हुआ है
इस बार लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव के मुकाबले बूथों पर कतारें कम रहीं. मतदान के फाइनल आंकड़े देर रात ही जारी हो पाएंगे. बहरहाल प्रदेश में शाम पांच बजे तक औसतन 50.27 फीसदी मतदान हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा मतदान श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर 60.29 फीसदी दर्ज किया गया है. यहां शुरुआती दौर से ही मतदान की स्पीड ठीक रही थी. वह अंत में जारी रही. जबकि सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर सीट पर 42.53 रहा है.
26 अप्रेल को होगा शेष 13 सीटों के लिए मतदान
इनके अलावा अलवर सीट पर 53.31, भरतपुर सीट पर 45.48, बीकानेर सीट पर 48.87, चूरू सीट पर 56.52 और दौसा सीट पर 45.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. जयपुर शहर सीट पर 56.57, जयपुर ग्रामीण सीट पर 48.67, झुंझुनूं सीट पर 44.97, नागौर सीट पर 49.92 और सीकर सीट पर 48.85 फीसदी मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब 26 अप्रेल को शेष 13 सीटों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार जारी है.
.
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 19:48 IST