Search
Close this search box.

यात्रीगण ध्यान दें! डाल्टनगंज से गुजरने वाली दो ट्रेनें रद्द, इस दिन प्रभावित रहेगा परिचालन

शशिकांत ओझा/पलामू. यात्रीगण कृपया ध्यान दें यदि आप डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, यहां से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. ये ट्रेन दो दिन तक नहीं चलेंगी.

लिया जाएगा पावर ब्लॉक
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, उत्तर रेलवे में लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन के एफओबी सं. 1 के निराकरण का कार्य होना है. इसके लिए 15 से 17 मार्च को ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान करीब 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिसमें से दो ट्रेनें डाल्टनगंज से होकर गुजरती हैं.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
इस वजह से वाराणसी स्टेशन तक जाने वाली 2 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसमें डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी मेमू ट्रेन भी शामिल है. यह ट्रेन दोनों ओर से एक-एक दिन रद्द रहेगी.

इस दिन प्रभावित रहेगा ट्रेन का परिचालन
15 मार्च 2024 को बरकाकाना से खुलने वाली 03359 बरकाकाना-वाराणसी मेमू नहीं चलेगी.
16 मार्च 2024 को वाराणसी से खुलने वाली 03360 वाराणसी-बरकाकाना मेमू नहीं चलेगी.
15 मार्च 2024 को शक्तिनगर से खुलने वाली 13344 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
15 मार्च 2024 को वाराणसी से खुलने वाली 13343 वाराणसी- शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी.

Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news, Train news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool