नई दिल्ली: फराह खान (Farah Khan) बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ और ‘मैं हूं ना’ सहित कई सुपरहिट फिल्में डायरेक्टर की हैं. उन्होंने बताया कि वे अपनी 2010 की फिल्म ‘तीस मार खां’ में कैटरीना कैफ को लेने से झिझक रही थी. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से एक बातचीत के दौरान फिल्म के बारे में विस्तार से बात की.
फराह खान ने मैशेबल इंडिया के शो ‘द बॉम्बे ड्रीम’ में खुलासा करते हुए कहा कि वे फिल्म ‘तीस मार खां’ में कैटरीना कैफ को कास्ट नहीं करना चाहती थीं. वे कहती हैं, ‘मैं सरल चुनाव करने से थोड़ा दूर रहती हूं, लेकिन मैंने ऐसा सिर्फ एक बार किया था जब फिल्म ‘तीस मार खां’ में कैटरीना कैफ को मुझे चुनना था. यह सरल इसलिए था, क्योंकि कैटरीना, अक्षय कुमार के साथ 6-7 फिल्में कर चुकी थी. मैं उसको लेना नहीं चाहती थी, मगर घूम-घाम कर वही पिक्चर में आई.’
कैटरीना कैफ के करियर को मिली थी उड़ान
‘तीस मार खां’ में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने लीड रोल निभाया था. फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने फिल्म की कहानी लिखी थी. फराह खान ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म की आलोचना के बाद उनका मन घर से निकलने का नहीं होता था. दूसरी ओर, कैटरीना कैफ को फिल्म से काफी फायदा पहुंचा था. वे पिछली बार विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं. दर्शकों को फिल्म पसंद आई थी, जिसमें संजय कपूर, विनय पाठक, और प्रतिमा खन्ना, टीनू आनंद खास रोल में हैं.
.
Tags: Farah khan, Katrina kaif
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 01:43 IST