हाइलाइट्स
एल्विश यादव ने सागर ठाकुर के साथ हुई मारपीट को लेकर सफाई दी है.
एल्विश यादव ने कहा कि उनके परिवार के लोगों को जलाने की धमकी दी जा रही थी.
गुरुग्रामः बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव आए दिन मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एल्विश यादव ने न्यूज18 से बात करते हुए सफाई दी है. एल्विश ने कहा, ‘6-7 महीने से मुझे उकसाया जा रहा था. मेरे घरवालों को जलाने की धमकी दी जा रही थी, साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. ‘ बता दें कि यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट करने के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एल्विश यादव ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘पुलिस की जांच में सहयोग करूंगा. एक साइड की वीडियो दिखाई गई है. दूसरे साइड की स्टोरी किसी ने नहीं देखी. मेन कारण छिपाया जा रहा है. मैं उसकी जगह पर गया था. वो मेरी जगह पर नहीं आया था. उसने पहले से वहां कैमरा लगाया हुआ था. मुझे नहीं पता था कि वहां पर कैमरा था. मुझे ये सब करना होता तो मैं सोशल मीडिया पर डालता. उसको फॉलोवर की भूख है. मुझे लेकर उल्टे-सीधे बयान देता रहता था. कभी तो घड़ा फुल होना ही था. विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है कि ये धारा लगाओ. पुलिस वाले समझदार है, वो कानूनी तौर पर इसकी जांच करेंगे. मैं बाहर दर्शन करने बाहर आया हूं, मैं भी जनता के सामने सब क्लियर करूंगा.’
वहीं जयपुर में मारपीट के वीडियो को लेकर भी स्पष्टीकरण देते हुए एल्विश यादव ने कहा, ‘मैं अपनी मां के ऊपर एक गाली भी नहीं सहता, कोई अपने घर वालों के ऊपर नहीं सुनता.’ वहीं सागर ठाकुर के साथ हुए विवाद को लेकर एल्विश यादव ने कहा, ‘मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है, पहले से प्लांटे़ड था सब. उधर से घर वालों को जलाने की धमकी दे रहा था, गालियां बक रहा था. इसलिए मैंने मारा. मानहानि का केस करूंगा. उसने मुझे व्हाट्सएप कॉल की, जिससे मैं रिकॉर्ड न कर पाउं, हालांकि मेरा कोई इंटेंशन नहीं था, मेरा हाथ उठ गया क्योंकि टिप्पणियां कर रहा था.’
.
Tags: Haryana news, Haryana police
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 11:11 IST