Benefits of Ice Water Face Dip: कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट और कृति सेनन तक, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से आपने आईस वॉटर फेस डिप के फायदे सुने होंगे. सारा अली खान, मौनी रॉय, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे जैसी एक्ट्रेस तो हर मेकअप से पहले बर्फ से भरे कटोरे में अपना मुंह जरूर देते हुए आपको नजर आ जाएंगी. आखिर एक्ट्रेसेस ऐसा क्यों करती हैं? इसका कारण है कि यह त्वचा को तैयार करने और मेकअप को चेहरे पर सही तरीके से लगने में मदद करता है. हम आपको बताते हैं कि आखिर चेहरे को इस बर्फीले पानी में डालने के क्या फायदे हैं.
त्वचा की सुजन को कम करना: जब आप सोकर उठते हैं तो आपको चेहरे पर कई बार पफीनेस और हल्की सूजन दिखती है. आइस वॉटर का इस्तेमाल त्वचा की सुजन को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे चेहरा ठंडा और स्थिर होता है. इस डिप के बाद जब आप मेकअप चेहरे पर एप्लाई करती हैं, तो ये इसे सही तरीके से लगने में मदद करता है.
पोर्स खुलना और मेकअप को अच्छे से अब्सॉर्ब होना: आइस वॉटर से त्वचा की लेयर्स ड्राय नहीं होती हैं, जिससे पोर्स खुलते हैं और मेकअप अच्छे से अब्सॉर्ब हो सकता है. यह मेकअप को दिनभर टिकाए रखने में मदद करता है.
हीरोइनें क्यों डालती हैं बर्फीले पानी में मुंह. जानिए ब्यूटी का ये खास सीक्रेट.
चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाना: आइस वॉटर से चेहरे को ठंडक मिलती है और यह स्वच्छता बनाए रखने में मदद करता है. इससे मेकअप को स्मूदली स्थापित करना आसान होता है और त्वचा को तैयार करता है. साथ ही ये बेहद ठंडा पानी ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है. जिससे चेहरे पर एक प्राकृतिक लालिमा नजर आती है.
आइस वॉटर आपके चेहरे की सूजन कम कर उसे एक ग्लो देता है.
चेहरे की सुन्दरता बढ़ाना: आइस का इस्तेमाल चेहरे की रक्षा में मदद करता है और चेहरे को ताजगी प्रदान करता है, जिससे मेकअप अच्छे से सेट होता है.
आइस वॉटर का उपयोग मेकअप से पहले त्वचा की सुजन, पफीनेस कम करने, पोर्स खोलने और मेकअप को सही तरीके से सेट करने में मदद कर सकता है, जिससे चेहरा आकर्षक और ताजगी से भरा रहता है.
.
Tags: Beauty Tips, Fashion
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 19:33 IST