Search
Close this search box.

मानसून की पहली बारिश ने किया कळाचूक, सड़क पर बही नदियां, घर बन गए तालाब, बिजली ने गिराया मंदिर का गुबंद

जयपुर. राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. लेकिन मानसून की पहली बारिश लोगों को हैरान कर रही है. बीते दो दिनों में हुई बारिश के दौरान हुए हादसों से जानमाल के नुकसान की खबरें आने लग गई हैं. जोधपुर में पहली बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सड़कें जहां दरिया बन गईं वहीं कई घरों में बारिश का पानी घुस जाने वे भी तालाब में तब्दील हो गए. बरसाती नाले में बह जाने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं भीलवाड़ा में बिजली गिरने से एक मंदिर का गुबंद टूट गया. जैसलमेर में कई वाहन बह गए.

मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून पूरे राजस्थान में छाया नहीं है. यह दो-तीन दिन में पूरे प्रदेश को कवर करेगा. लेकिन मानसून की पहली बारिश ही कई इलाकों में आफत बन गई. जोधपुर में पहली बारिश में गुरुवार को इतना पानी गिरा की सड़कें नदियां बन गईं. लोगों के घरों में पानी भर गया. जोधपुर शहर के एयरपोर्ट थाने के सामने निर्माणाधीन नाले में 22 साल का युवक डूब गया. पानी के बहाव के कारण उसे नाले का पता ही नहीं चल पाया. इस मामले को लेकर वहां बवाल मचा हुआ है.

जैसलमेर में पानी में बहे वाहन
जैसलमेर में गुरुवार देर रात हुई बारिश से नेशनल हाईवे 68 पर पानी का भारी जमाव हो गया. पानी के बहाव से नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया. वहां एक कार सहित चार मोटरसाइकिल पानी में बह गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. भीलवाड़ा में बारिश के दौरान गिरी बिजली से करेड़ा कस्बे स्थित एक मंदिर का गुबंद टूटकर नीचे गिर गया. यहां भी बचाव यह रहा कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. इससे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ.

कोटा में मगरमच्छ ने फैलाई दहशत
कोटा में बारिश शुरू होते ही रिहायशी इलाकों में मगरमच्छों की दहशत फैलने लग गई है. कोटा के बजरंग नगर में स्थित मल्टी स्टोरी में मगरमच्छ घुस गया. इससे वहां हड़कंप मच गया. बाद में सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. कोटा में बारिश के मौसम में अक्सर नहर किनारे के इलाकों में स्थित आबादी वाले इलाके में मगरमच्छ घुस आते हैं. भरतपुर में कई घंटे से लगातार बारिश होने से वहां शहर में जगह-जगह जलभराव ने रास्ते बंद कर दिए हैं.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 14:59 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool