Search
Close this search box.

माधुरी दीक्षि‍त कुछ ऐसे बनाती हैं अपने घर में चाय, बताई मसाला टी की सीक्रेट रेस‍िपी, आप भी करें ट्राई

Madhuri Dixit’s Masala chai recipe: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की उम्र भले ही 56 साल हो, लेकिन अब भी उनकी एक मुस्‍कुराहट के लाखों दीवाने हैं. अपने डांस और गजब के एक्‍सप्रेशन से एक्‍ट्रेस ने हमेशा ही द‍िल जीत है. माधुरी की फिल्‍मों से लेकर उनके डांसिंग स्‍क‍िल तक, बहुत सारी चीज हैं जो आपको पसंद होंगी और आप उनके बारे में बहुत कुछ जानते भी होंगे. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित की स्‍पेशल चाय की रेस‍िपी क्‍या है? माधुरी को चाय काफी पसंद है और हर घर की तरह ही माधुरी के घर की चाय भी कुछ अलग है. आइए आज आपको बताते हैं कि माधुरी दीक्षित कैसी चाय पीना पसंद करती हैं.

फिल्‍म ‘तेजाब’ से अपने फिल्‍मी करियर के सफर की शुरुआत करने वाली माधुरी अपने स्‍क‍िन से लेकर अपनी फिटनेस तक, हर चीज का पूरा ध्‍यान रखती हैं. लेकिन चाय एक ऐसी चीज है, जो माधुरी को भी काफी पसंद है. कुछ समय पहले माधुरी दीक्ष‍ित ने अपने बेटे को अपनी मसाला चाय न केवल बनाना स‍िखाया बल्‍कि उसके कुछ सीक्रेट्स भी शेयर क‍िए. अपने बेटे को चाय स‍िखाने का ये व्‍लॉग माधुरी के पति डॉ. श्री राम नेने ने अपने यूट्यूब पर शेयर क‍िया है. तो आइए आपको बताते हैं कि क्‍या है माधुरी दीक्षित की स्‍पेश मसाला चाय रेस‍िपी.

Madhuri Dixit, Madhuri Dixit Masala chai recipe, Perfect Tea Recipe, how to make Perfect Tea Recipe, Madhuri Dixit ne banai chai, Madhuri Dixit ne banai adrak wali chai, Madhuri Dixit ne banaye pyaaj ke bhajiye, Madhuri Dixit age, Madhuri Dixit husband

माधुरी ने अपनी चाय में काली म‍िर्च भी डाली है.

सामग्री:
चाय पत्ति – 2 चम्‍मच
चीनी – 2 चम्‍मच
दूध – एक कप
काली म‍िर्च – 4
इलायची – 4
लॉंग – 4
एक टुकड़ा अदरक कुटी हुई

माधुरी ने अपने बेटे को अपनी ये सीक्रेट चाय बनानी स‍िखाई. सबसे पहले उन्‍होंने एक पतीले में पानी गर्म होने रख द‍िया. अब इमामदस्‍ते में 4 इलायची, 4 लॉंग और 4 काली म‍िर्च को कूट लि‍या. अब जब पानी में उबाल आ गया तो माधुरी ने अपने बेटे से ये कुटी हुई सामग्री पानी में डालने को दी. इसके बाद उन्‍होंने इसी पानी में अदरक को भी डालकर उबाला. माधुरी ने बताया कि पानी में इन चीजों का फ्लेवर आ जाए, इसल‍िए कम से कम 2 म‍िनट तक चाय को उबालें. अब इसमें 2 चम्‍मच पत्ति डालें. एक्‍ट्रेस ने कहा कि उन्‍हें अपनी चाय थोड़ी स्‍ट्रॉंग पसंद है, इसल‍िए वो पत्त‍ि ज्‍यादा डालती हैं. अब पत्त‍ि के उबलने के बाद आप इसमें दूध डालें. माधुरी ने बताया कि अगर आप अपनी चाय ब‍िलकुल हॉट चाहते हैं तो उबला हुआ दूध डालें. बस अब इस चाय को उबलने दें. बन गई आपकी स्‍पेशल मसाला चाय.

Madhuri Dixit, Madhuri Dixit Masala chai recipe, Perfect Tea Recipe, how to make Perfect Tea Recipe, Madhuri Dixit ne banai chai

माधुरी को अपनी चाय स्‍ट्रॉन्‍ग पसंद है.

बता दें कि माधुरी दीक्ष‍ित इन द‍िनों कलर्स के शो ‘डांस दीवाने 2’ में जज बनी नजर आ रही हैं. उनके साथ एक्‍टर सुनील शेट्टी भी जज बने नजर आ रहे हैं.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Madhuri dixit

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool