गौरव सिंह/भोजपुर:- घर में बच्चे हैं, तो सतर्क रहें, नहीं तो आपका बच्चा चोरी हो सकता है. आरा के जगदीशपुर में ऐसी ही एक घटना हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी हुई बच्ची को यूपी के बनारस से बरामद किया गया. एक बच्ची को ढूंढने निकली पुलिस ने दो बच्चों को बरामद कर लिया. मामला जगदीशपुर वार्ड-15 का है, जहां के अंतिम पांडेय की पुत्री अर्पिता पांडेय उर्फ पूसी घर के बाहर खेल रही थी और फिर वहीं से वह अचानक गायब हो गई. मामले की जानकारी होने के बाद जगदीशपुर के डीएसपी राजीव चंद्र ने गम्भीरता से लेते हुए महज 48 घंटे में बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौप दिया.
महिला ने किया था अगवा
दरअसल 6 मार्च को अंतिम पांडेय उर्फ विष्णु पांडेय की चार साल की बेटी अर्पिता उर्फ पुसी घर के बाहर खेल रही थी. नजर से ओझल होते ही वह अचानक गायब हो गई. बच्ची को उसके माता-पिता और मोहल्ले के लोग आसपास ढूंढते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. अंत में विष्णु पांडेय ने 7 मार्च को जगदीशपुर थाना में केस दर्ज करा दिया. इसके बाद जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र ने खुद ही टीम को लीड करते हुए बच्ची के गायब होने वाले लोकेशन के आसपास के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें एक महिला द्वारा पूसी को ले जाते हुए देखा गया.
नोट:- हो गया फाइनल, नहीं जाएगी नियोजित शिक्षकों की नौकरी, हाईकोर्ट की फटकार के बाद विभाग ने किया क्लियर
बच्चा चोर गिरोह का मास्टरमाइंड निकली महिला
फुटेज में दिखी महिला की पहचान पास के मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र यादव की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई. पुलिस ने तत्काल इस महिला को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद महिला ने सबकुछ उगल दिया. पूजा ने बताया कि उसने बरिष्वन की पंचरत्न देवी को बच्ची दे दिया था. इस बीच जब तक पुलिस पंचरत्न देवी के पास पहुंचती, वह खुद बच्ची को लेकर थाने पहुंच गई.
पंचरत्न देवी ने खुलासा किया की पूजा ने डेढ़ लाख में उस बच्ची को बेचा था. पूजा ने कहा था कि उसे पांच बेटी है और वह सभी बेटियों का भार उठाने में सक्षम नहीं है. अभी बड़ी बेटी की शादी भी करनी है. लेकिन जब उसे घटना की जानकारी हुई, तो वह बच्ची को लेकर थाने आ गई. इधर डीएसपी ने बताया कि पूजा देवी बच्चा चोर गिरोह की मास्टरमाइंड है. 11 महीने पहले भी एक बच्चे की चोरी की हुई थी और इस बच्चे को भी बरामद कर लिया गया.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Child Care, Crime News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 22:50 IST