‘मां’ बन गई सौतन, ‘पुलिसवाले’ ने दोनों की मांग में भर दिया सिंदूर, वीडियो हुआ वायरल

पटनाः सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. वैसे आजकल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी करते हैं और फिर लोग उनको ट्रोल करते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दो महिला और एक पुरुष नजर आ रहा है. वीडियो देखकर स्पष्ट पता चल रहा है कि यह किसी गांव का वीडियो है.

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी पहना हुआ है, वहीं एक महिला सफेद साड़ी में बैठी हुई है. एक लड़की भी उनके साथ बैठी हुई है. वीडियो में दोनों महिलाओं को देखकर लगता है को वो मां-बेटी हैं. इस बीच शख्स दोनों की मांग में बारी-बारी सिंदूर भरता है. जिसे देखकर लग रहा है कि वह इन दोनों महिलाओं से शादी कर रहा है. इस वायरल वीडियो को appanmaithili01 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. बता दें कि यह वीडियो फेक है.

दरअसल, इस अकाउंट से शादी के कई ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जो ये लोग खुद बनाते हैं और फिर शेयर करते हैं. हाल ही में इस अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि छात्रा के पास फीस नहीं होने पर शिक्षक ने शादी कर ली. हालांकि इस अकाउंट से शेयर की जाने वाली सभी शादी के वीडियो फेक ही हैं. यह केवल मनोरंजन के लिए होता है.

'मां' बन गई सौतन, 'पुलिसवाले' ने दोनों की मांग में भर दिया सिंदूर, वीडियो हुआ वायरल

अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दुल्हा-दूल्हन स्टेज पर बैठे थे, तभी पीछे से एक बुजुर्ग आया और दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने लगा. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि शादी के बीच में आशिक आया और दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया.

Tags: Social media, Viral video news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool