‘महिला नहीं लगाती थी सिंदूर’, कोर्ट ने याद दिलाया ‘धार्मिक दायित्‍व’, कहा- तुरंत जाओ पति के पास

इंदौर. इंदौर के कुटुम्ब अदालत (फैमिली कोर्ट) ने हिंदू समुदाय के एक दम्पति के मामले में पारित आदेश में कहा है कि मांग में सिंदूर लगाना एक पत्नी का धार्मिक दायित्व है और इससे यह मालूम पड़ता है कि महिला विवाहित है. कुटुम्ब अदालत के प्रधान न्यायाधीश एन पी सिंह ने 37 वर्ष की महिला को उसके पति के पास तुरंत लौटने का आदेश देते हुए यह टिप्पणी की. महिला करीब पांच साल से अपने पति से अलग रह रही थी और उसके पति ने दाम्पत्य जीवन की बहाली के लिए हिंदू विवाह अधिनियम के तहत इस अदालत में अर्जी दायर की थी.

कुटुम्ब अदालत ने यह अर्जी स्वीकार करते हुए एक मार्च को पारित आदेश में कहा, ‘जब अदालत में राखी (परिवर्तित नाम) के कथन हुए, तो राखी ने स्वीकार किया कि वह मांग में सिंदूर नहीं लगाए हुए है. सिंदूर एक पत्नी का धार्मिक दायित्व है और उससे यह मालूम पड़ता है कि महिला विवाहित है.’ अदालत ने कहा कि प्रतिवादी महिला के पूरे कथन के अवलोकन से स्पष्ट है कि उसे उसके पति ने नहीं छोड़ा है, बल्कि उसने अपनी मर्जी से खुद को पति से अलग किया है और वह उससे तलाक चाहती है.

महिला स्वयं सिंदूर नहीं लगा रही, कोर्ट ने माना कि पत्‍नी ने पति को छोड़ा
कुटुम्ब अदालत ने कहा,‘….उसने (महिला) पति का परित्याग किया है. वह स्वयं सिंदूर नहीं लगा रही है.’ महिला ने अपने पति की अर्जी के जवाब में अपने जीवनसाथी पर दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए. हालांकि, कुटुम्ब अदालत ने तथ्यों पर गौर करने के बाद कहा कि महिला ने अपने इन आरोपों को लेकर पुलिस में दर्ज कराई गई कोई शिकायत या पुलिस की कोई रिपोर्ट अदालत के सामने पेश नहीं की है.

'महिला नहीं लगाती थी सिंदूर', कोर्ट ने याद दिलाया 'धार्मिक दायित्‍व', कहा- तुरंत जाओ पति के पास

2017 में हुई थी शादी और 5 साल का है बेटा
अपनी पत्नी के साथ दाम्पत्य जीवन की बहाली के लिए अदालत की शरण लेने वाले व्यक्ति के वकील शुभम शर्मा ने बताया कि उनके मुवक्किल का प्रतिवादी महिला से वर्ष 2017 में विवाह हुआ था और इस दम्पति का पांच साल का बेटा भी है. अब महिला अपने पति से अलग रह रही थी. पति चाहता था कि उसकी पत्‍नी उसके साथ रहे, लेकिन पत्‍नी उससे तलाक लेना चाहती थी.

Tags: Aaj tak hindi news, Family Court, Hindi news, Hindi news india, Indore news. MP news, Latest hindi news, Mp news, Mp news live today, MP News Today, Up hindi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool