गाजियाबाद. स्थानीय मुरादनगर में स्थित छोटा हरिद्वार पर बड़ी संख्या महिला और पुरुष पहुंचते हैं. यहां के गंगा घाट पर पूजा पाठ आदि भी होती है. यहां एक पुजारी महंत मुकेश गोस्वामी पर आरोप लगा है कि उसने महिला चेंजिंग रूम में कैमरा लगाया हुआ था और यह कैमरा उसके फोन पर लाइव था. पुलिस ने बताया है कि जांच के दौरान डीवीआर से 75 महिलाओं के वीडियो मिले हैं. दरअसल एक महिला ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस और निगम ने शनिवार को गंगा घाट पर बने चेंजिंग रूम को तोड़ा और यहां के कई अवैध दुकानों को भी हटा दिया है.
डीसीपी देहात विवेक चंद यादव ने बताया कि मुकेश गोस्वामी नाम के पुजारी जोकि की यहां पूजा-पाठ का कार्य करवाया करते थे; उनके द्वारा चेंजिंग रूम में कैमरे लगाने का प्रकरण सामने आया है. इस पर महिला व उसकी बेटियां द्वारा चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करते समय कैमरे को देखा गया था. इसके बाद महिला द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने जब इसकी जाँच की तो वहाँ कैमरा लगना पाया गया जिसे पुजारी के फोन से लाइव देखा जा सकता था.
मुकेश गोस्वामी हुआ फरार, सीसीटीवी की डीवीआर जब्त
मुकेश गोस्वामी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. इस मामले में आरोपी पुजारी फरार हो गया है; पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी महंत ने सीसीटीवी लगा रखे थे और इससे वह कपड़े बदल रही महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था. पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर ली है, जिसमें बीते 5 दिन के वीडियो मौजूद हैं. पुलिस का मानना है कि महंत लंबे समय से ऐसा अपराध कर रहा होगा. उसके अरेस्ट होने के बाद ही कई सवालों के जवाब मिल सकेंगे.
अवैध निर्माण और दुकानों पर चली जेसीबी
पुलिस और निगम के अफसरों ने बताया कि महंत ने अवैध निर्माण और दुकाने बना रखी थीं. इन सभी को जेसीबी से हटा दिया है. इसी मुकेश गोस्वामी को मेरठ में 2007 में अरेस्ट किया गया था. तब वह एक डॉक्टर को धमकाते हुए 50 हजार ऐंठे थे. इसके बाद अवैध लकड़ी काटने और बेचने पर उसे 2018 में दो बार अरेस्ट किया गया था. गंगा घाट पर भी वह अवैध स्टॉल चला रहा था. उसके कब्जे वाली सभी दुकानों पर कार्रवाई की गई है.
Tags: Ganga river, Ganga Snan, Ghaziabad case, Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Hindi news india, Hindi samachar, Latest hindi news, Muradnagar, Today hindi news, UP news, Up news today, Up news today hindi
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 19:56 IST