Ladli Behna Yojana for women in MP: मध्य प्रदेश की सुपरहिट और लोकप्रिय योजना का नाम है लाडली बहन योजना. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्वालम्बन प्रदान करना और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार लाना रहा है. 28 जनवरी 2023 को शुरू की गई इस योजना में जहां पहले 1 हजार रुपये प्रति माह दिए जाते थे, वहीं इन्हें बढ़ाकर अब 1250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर शुरू की गई इस योजना का लाभ किसे मिलता है और कब मिलता है, आप इसके लिए कैसे और कहां अप्लाई कर सकती हैं, किन जरूरी दस्तावेजों का इस्तेमाल करना होगा, इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आइए आगे पढ़ें…
लाडली बहन योजना में क्या मिलता है और किसे मिलता है
सरकार की यह योजना गरीबों के लिए है. मध्य प्रदेश की वह हर महिला जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम है वे इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं और उनके डीबीटी ऐनेब्ल्ड बैंक खाते में 1000/- रुपये प्रति माह की राशि का भुगतान सरकार की ओर से किया जाता है. पहले उम्र सीमा 23 साल थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
आवेदन के कैलेंडर वर्ष में 01 जनवरी को 23 वर्ष पूर्ण और 60 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए. योजना का लाभ हर वर्ग की- सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति- महिला आवेदन कर सकती है. शर्त यह है कि आवेदकों को विवाहित होना चाहिए जिसमें विधवा, तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं.
वे महिलाएं योजना की लाभार्थी नहीं हो सकतीं जिनकी संयुक्त स्व-घोषित (जॉइंट सेल्फ डिक्लेयेर्ड) वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक है. या, महिला खुद या महिला के परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स पेयर है. या फिर, भारत सरकार या राज्य सरकार में सरकारी नौकरी कर रहा है या फिर पेंशनप्राप्त कर रहा है. इस बारे में अधिक जानकारी केको लिए आप मध्य प्रदेश सरकार की वेब साइट पर लॉग इन कर सकती हैं- https://cmladlibahna.mp.gov.in/ स्कूल या कॉलेज में पढ़ रही लड़कियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही महिला को विवाहित कैटेगरी में होना चाहिए.
कैसे करें अप्लाई, क्या दस्तावेज चाहिए
आप इसके लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, कैंप ऑफिस में मिलेंगे. फोटोग्राफ के साथ अप्लाई करना होगा. ये फॉर्म भरने के बाद लाडली बहना पोर्टल और ऐप में जमा किये जाएंगे. आवश्यक दस्तावेज के तौर पर परिवार और परिवार के सदस्यों की समग्र आईडी, आधार कार्ड और समग्र पंजीकृत मोबाइल नंबर चाहिए. पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इन लिंक्स पर जानकारी ले सकती हैं- महिलाएं अबकी बार FD नहीं, FD लैडरिंग करवाएं, कमाल का फायदा देगा यह तरीका! इसके अलावा यह भी पढ़ सकती हैं- नहीं बचता पैसा, नहीं कर पा रही सेविंग? ये 5 तरीके बटुए में दबा कर रखेंगे नोट
.
Tags: Business news in hindi, CM Shivraj Singh Chauhan, Sarkari Yojana, Women’s Finance
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 14:32 IST