भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुत जल्द घोषणा हो सकती है. इसको लेकर News18 Mega Opinion Poll में मध्यप्रदेश से जो तस्वीर सामने आई है; वह चौंकाने वाली नहीं है. यहां एक बार फिर से भाजपा बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सकती है. सर्वे के अनुसार भाजपा पुराना इतिहास दोहराने जा रही है और यहां एक बार उसे 28 सीटों पर जीत हासिल होगी, जबकि इंडी गठबंधन को एक सीट मिल सकती है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरकार के साथ ही सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस बार भी क्या नरेंद्र मोदी का जादू चलेगा और बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार देश में बनेगी. क्या देश की जनता पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है? जनता का मूड कैसा है? 2024 चुनाव के पहले न्यूज़ 18 नेटवर्क की तरफ से महासर्वे किया गया है. सैंपल साइज के तौर पर 1,18,616 लोगों की राय जानने की कोशिश की गई. इसके जरिये लोकसभा की 95 फीसद सीटों का प्रतिनिधित्व किया गया है.
मध्यप्रदेश में इतिहास दोहरा रही भाजपा
दरअसल न्यूज 18 नेटवर्क ने अपने मेगा ओपिनियन पोल कराया है जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक तरीके से कराया गया है. इस ओपिनियन पोल के जरिये मतदाताओं के नब्ज को टटोलने और उनका मूड भांपने की की कोशिश की गई है. इस कोशिश में मध्यप्रदेश से जो संभावनाएं जाहिर की गई हैं; वे चौंकाने वाली नहीं हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी पुराना इतिहास दोहरा सकती है. लोगों ने जो राय जाहिर की है उससे साफ है कि पहले की तरह ही भाजपा को बड़ी जीत हासिल हो सकती है.
मध्यप्रदेश में 29 में से 28 पर जीती थी भाजपा
पिछले चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश में कुल 29 सीटों में से 28 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. केवल छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. यह सीट पूर्व सांसद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीती थी. छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ ने पहले कई चुनाव जीते थे और यह सीट उनकी परंपरागत सीट मानी जाती है. इस सीट पर केवल एक बार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा जीते थे; बाकी यह सीट लंबे समय तक कमलनाथ और उनके परिवार के पास सही रही है. इस सीट पर एक बार कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ और एक बार उनके बेटे वर्तमान सांसद नकुलनाथ जीते हैं.
.
Tags: BJP, Congress, Kamalnath, Loksabha, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, MP BJP, MP Congress, Mp news, MP News Today, News18
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 20:00 IST