शिवलिंग से चांदी चुराने वाले दो चोरों को समराला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की चांदी बरामद. दो दिन पहले समराला के डब्बी बाजार के प्राचीन शिव मंदिर में अज्ञात चोर ने शिवलिंग पर चढ़ी आधा किलो चांदी चोरी कर ली थी।
डीएसपी तरलोचन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने शिवलिंग पर लगी चांदी की प्लेट चोरी कर ली थी, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये तक बताई जा रही है. एएसआई अवतार चंद और उनकी टीम ने तुरंत इन दो अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी गांव उटाला, गुरजीत सिंह निवासी बिल्लिवाली छप्पड़ी खन्ना के रूप में हुई है।