भीषण गर्मी में मछलियों में बढ़ रहा है अल्सर, आप भी रहें सावधान, मदद करेगा मछली पालन सलाह केंद्र

मधुबनी. बिहार सरकार अब पूरे प्रदेश में जल्द ही मछली पालन सलाह केंद्र की स्थापना करने जा रही है. ये हर जिले में खोले जाएंगे. यहां मछली पालकों को मछली से जुड़ी समस्या और नए रोजगार एवं रोजगार से संबंधित सुझाव भी दिए जाएंगे. फिलहाल गर्मी बढ़ने के कारण मछलियों में भी बीमारी फैल रही हैं. इससे सावधान रहने की जरूरत है.

क्या है योजना
200 एकड़ में मछली का पालन करने वाले सुधीर साहनी ने बताया इस योजना के लिए विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. उसके बाद पहले आओ पहले पाओ नियम के मुताबिक लाभ मिलेगा. ये केंद्र मधुबनी के बेनीपट्टी के कटैया में खुलेगा.

गर्मी में मर रहीं मछलियां
पिछले कई साल के तापमान बढ़ने के कारण मछली पालक परेशान थे कि मछली पालन और उससे संबंधित सुझाव यानि रोकथाम के लिए किससे पूछें. यही कारण है ये केंद्र शुरू किए जा रहे हैं. ताकि पालकों को फायदा मिल सके और मार्केट में मछलियों की संख्या ज्यादा बढ़े. राज्य के प्रत्येक जिले में सेंटर खोलने की योजना है.

सुविधाओं पर ध्यान दें
मछली पालकों को मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड स्थित इस केंद्र में कई सुविधाएं मिलेंगी. अगर कोई उद्यमी मछली पालन के लिए हेचरी या कुछ खोलना चाहते हों तो उनकी सहायता की जाएगी. मछलियों में बढ़ रही बीमारियों की रोकथाम के लिए भी उपाय सुझाए जाएंगे. साथ ही रोकथाम से संबंधित इलाज की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे जिले के किसानों को मछली पालन में मदद मिलेगी.

गर्मी में मछलियों को अल्सर
कई दिनों से तापमान अधिक होने के कारण तालाब का पानी गर्म हो जाता है. इससे मछलियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. मछलियां अल्सर जैसी गंभीर समस्याओं से ग्रसित होने लगी हैं. इसका असर मछली खाने वाले लोगों पर पड़ सकता है. वो लोग भी बीमार हो सकते हैं.

Tags: Local18, Madhubani news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool