भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बारिश!!! दूसरे छोर से गेंद लेकर मोहम्मद आमिर आये थे लेकिन उनसे पहले बारिश वापिस आ गई है| खिलाडी मैदान से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं| पिच को तेज़ी से साथ कवर्स से ढक दिया गया है| ये किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल वक्त होता है|

0.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ के साथ कीपर ने भी की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने मना कर दिया|

0.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल पाया|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया|

0.3 ओवर (6 रन) छक्का!! वाओ, वाट अ शॉट!! कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ पहला बड़ा शॉट यहाँ पर!! लेग स्टंप डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| हिटमैन ने अपने हाथ खोल दिए हैं|

0.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पाकिस्तान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ पाकिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर शाहीन अफरीदी तैयार…

…राष्ट्रगान जारी है…

मैच अपडेट (08.23 भारतीय समय अनुसार) – बारिश हमसे लुक्का छुपी का खेल खेल रही है| तेज़ बारिश आई थी और अब वो कम हो गई है| कवर्स और दरी दोनों पिच से हटाये जा रहे हैं| उम्मीद है कि जल्द ही मुकाबला शुरू किया जाएगा| फिलहाल अम्पायर्स ग्राउंड स्टाफ के साथ बात चीत करते हुए नज़र आ रहे हैं| ऐसे में अम्पायर्स ने निरिक्षण करने के बाद बताया कि 08:50 बजे मुकाबला शुरू होगा| 

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

(playing 11 ) पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) – मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर|

रोहित शर्मा ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| बल्लेबाज़ी टीम के तौर पर हमें जल्द से जल्द पिच को परखना होगा और उसपर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना होगा| हमने यहाँ कुछ मुकाबले खेले हैं और इसे समझने का प्रयास किया है लेकिन विकेट थोड़ा अलग है| आगे कहा कि हर मुकाबला अहम है| ये एक ऐसा गेम है जहाँ कुछ भी हो सकता है| हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि मौसम और पिच में नमी की कारण हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे बाबर ने कहा कि हमारे पास चार तेज़ गेंदबाज़ है जिसका हम यहाँ पर फ़ायदा उठाना चाहते हैं| जाते-जाते बाबर ने बोला कि हम तैयार हैं और अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि जीत हासिल हो| वहीं हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है|

टॉस टाइम – नसाऊ के मैदान पर एक अहम टॉस के लिए रोहित शर्मा और बाबर आज़म एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, पाकिस्तान ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

बारिश के कारण टॉस में देरी है….

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं…

वैसे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर काफी हद तक भारी रहा है और बाबर अब इस आंकड़े को बदलना चाहेंगे| ऐसे में अब देखना ये है कि कौनसी टीम मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम करती है| देखा जाए तो दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं जो किसी भी परिस्तिथि में अच्छा खेल दिखा सकते हैं| ऐसे में इस मुकाबले में भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पन्त और स्काई को अपने बल्ले से रन्स बनाने होंगे जबकि गेंदबाजी में बूम-बूम बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के ऊपर काफी कुछ निर्भर करेगा| दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम भी इस मुकाबले के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेगी| बल्लेबाज़ी में उनके लिए बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान तो तुरुप का इक्का हैं ही लेकिन मध्य क्रम में इफ्तिखार अहमद और फखर ज़मान पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा| वहीँ इस टीम की गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ जैस बड़े नाम हैं जिनसे भारतीय बल्लेबाजों को पार पाना होगा| तो अब देखना ये है कि इस महा मुकाबले में कौनसी टीम अधिक दबाव को झेलते हुए जीत हासिल करती है|

इस प्रतियोगिता का19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है| तो क्या आप लोगों ने अपनी कुर्सी की पेटी बाँध ली है, अगर नहीं तो जल्दी से अपने पॉप कॉर्न और कोल्ड ड्रिंक्स ले आइये और टीवी के सामने बैठ जाइए क्योंकि एक बार जब ये मुकाबला शुरू हुआ तो आपको हिलने तक का मौका नहीं मिलेगा| दोनों ही टीमें यहाँ इस प्रतियोगिता का अपना दूसरा-दूसरा मैच खेलने को उतरेगी| एक तरफ जहाँ मेन इन ब्लू अपना पिछला मैच जीतकर यहाँ आ रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान को सुपर ओवर में यूएसए से शिकस्त मिली थी| इसका मतलब वो अब घायल शेर की तरह भारत पर पलटवार करने को देखेगी जिसके लिए रोहित एंड कम्पनी पहले से तैयार है|

भारत 6, पाकिस्तान 1, ये है आंकड़ा इन दोनों टीमों के बीच हुए अबतक के कुल 7 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों का जहाँ पूरी तरह से मेन इन ब्लू का दबदबा रहा है|


Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool