Search
Close this search box.

भारत की पहली रेलवे फैक्ट्री… जहां रोबोट करेंगे काम, प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन 

शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी में रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाना का उद्घाटन आज किया गया. रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने झांसी रेल मंडल को कई सौगात भी दी. झांसी में बना यह रेल कारखाना पहला ऐसा कारखाना है जहां रोबोट काम करेंगे. रेलवे के इस वर्कशॉप के पेंट सेक्शन में रोबोट की मदद से काम होता है. इसके साथ ही यहां वंदे भारत के कोच की मरम्मत का काम करने की भी तैयारी की जा रही है.

रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाना का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया. कारखाने पर केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, सांसद अनुराग शर्मा और विधायक रवि शर्मा मौजुद रहे. सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि इस कोच फैक्ट्री के शुरु होने से सीधे तौर पर हजार लोगों को नौकरी मिलेगी. इसके साथ ही फैक्ट्री के आसपास कई प्रकार के नए रोजगार शुरु होंगे. जल्द ही यहां वंदे भारत के कोच की मरम्मत के लिए भी काम यहां शुरू कर दिया जायेगा.

वंदे भारत के लिए भेजा गया प्रस्ताव
कारखाने के मुख्य वर्कशॉप मैनेजर अतुल कनौजिया ने बताया कि यहां एक साल में 250 एलएचवी कोच की मरम्मत की जाएगी. यहां पहली बार रोबोटिक पेंट फैक्टरी बनाई गई है. यह तकनीक भारत में पहली बार झांसी में इस्तेमाल की गई है. यहां सिस्टेमेटिक असेंबली लाइन है. स्टोर में ऑटोमेटिक सिस्टम है. फैक्ट्री में अधिकतर काम आउटसोर्सिंग पर करवाया जायेगा. इसलिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कई लोगों को यहां रोजगार मिलेगा. वंदे भारत का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.

Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool