Search
Close this search box.

भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, जिस जीजा ने बेरोजगार साले को लगवाई नौकरी, उसी का किया काम-तमाम

फरीदाबाद. भाई ने ही अपनी बहन का सुहाग उजाड़ दिया. अपने जीजा की बेरहमी से हत्या कर दी.  घटना के दौरान उसकी बहन घर पर नहीं थी और बाहर गई थी.  फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद का यह मामला है. पुरानी रंजिश को लेकर साले ने जीजा को मौत के घाट उतार दिया.  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में यह हत्याकांड हुआ है. संजय कॉलोनी के अंशुल के परिजनों का यहां पर अब तांता लगा गया है. अंशुल की देर रात उसके ही साले ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. अंशुल की पत्नी दीपिका ने बताया कि वो अपने पति के साथ संजय कॉलोनी इलाके में किराए के मकान में रहती है. उत्तर प्रदेश के ईटावा में उसकी बुआ का बेटा मोहर सिंह रहता था. जो गांव में बेरोजगार घूमता था. उसके पति अंशुल कुछ महीने पहले उसे अपने साथ फरीदाबाद लेकर आए थे. उन्होंने ही उसका काम एक वर्कशॉप में लगवाया था. इसके बाद से वह भी उन्हीं के कमरे में उनके साथ रहता था.

दीपिका ने बताया कि वह 10 दिन पहले अपने भाई से मिलने के लिए गाजियाबाद गई थी और 10 दिन से वही रह रही थी. बीती रात लगभग 1:30 बजे के आसपास बादशाह खान सिविल अस्पताल से उनके पास  फोन आया और उसके पति की हत्या के बारे में जानकारी मिली.

भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, जिस जीजा ने बेरोजगार साले को लगवाई नौकरी, उसी का किया काम-तमाम

यहां आने पर उसे पता चला है कि उसके पति अंशुल, उसकी बुआ का लड़का मोहर सिंह और मोहर सिंह का दोस्त मनोज तीनों उन्हीं के कमरे पर कुछ खा पी रहे थे. खाने-पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया. इस झगड़े में मोहर सिंह ने उनके पति अंशुल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके चलते उनके पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाद में आरोपियों को मकान मालिक और पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद वो घायल को बादशाह खान अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन तब तक अंशुल की मौत हो चुकी थी. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा., सूबे सिंह (पुलिस प्रवक्ता) ने मामले की पुष्टि की है.

Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana latest news, Haryana News Today, Punjab haryana news live

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool