हजारीबाग . कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से मुलाकात की है. ऐसा बताया जा रहा है कि हजारीबाग लोकसभा सीट को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. दरअसल INDI गठबंधन में अंबा ने भी हजारीबाग से दावेदारी की है. यशवंत सिन्हा के आवास पर दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक चर्चा हुई है. हजारीबाग की राजनीति में नई संभावनाओं पर बातचीत हुई है. विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन मांगा है.
अंबा प्रसाद, हजारीबाग के बड़कागांव विधान सभा से कांग्रेस की विधायक हैं. अंबा के पिता योगेन्द्र साव भी बड़कागांव से विधायक रह चुके हैं. योगेन्द्र साव अपनी विधायक बेटी अंबा प्रसाद के लिए हजारीबाग लोकसभा सीट से टिकट के लिए लगातार जोर लगा रहे हैं. ओबीसी समुदाय से आने वाले योगेन्द्र साव ने अपनी इच्छा से आलाकमान को अवगत भी करा दिया है.
जयंत सिन्हा ने सोशल पोस्ट में दी थी ऐसी जानकारी
जयंत सिन्हा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से खुद को चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने की अपील की है. साथ ही जयंत सिन्हा ने अपने पोस्ट में आने वाले दिनों में वह क्या करेंगे इसको लेकर भी चर्चा की है. दरअसल हजारीबाग जयंत सिन्हा ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है कि मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें. ताकि मैं भारत और दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले 10 वर्षों से हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है.
कोई दूसरी गीता कोड़ा नहीं बन सके
योगेन्द्र साव का कहना है कि अब राज्य में कोई दूसरी गीता कोड़ा नहीं बने. लिहाजा पार्टी में जनाधार वाले नेताओं को तरजीह मिलनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के विधायकों की नाराजगी से आलाकमान को पहले हीं अवगत करा दिया गया है. साव ने दावा किया है कि हजारीबाग में यशवन्त सिन्हा और जयन्त सिन्हा की जीत उनकी ही जाति तेली, सूड़ी और साहू के वोटों की बदौलत होती रही है. पूरे राज्य में भी ओबीसी वोट सबसे ज्यादा हैं और इसमें तेली-सूड़ी की अच्छी आबादी है.
.
Tags: Jharkhand Bihar News Live, Jharkhand news, Jharkhand Police, Jharkhand Politics, Latest hindi news, Ranchi news, Today hindi news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 22:44 IST