दिनेश गुप्ता
बीजापुर. छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. इलाके में एक और भाजपा नेता की नक्सली संगठन द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. नक्सलियों ने व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. जांगला थानाक्षेत्र के कोटामेट्टा के जंगलों में माओवाद संगठन के स्माल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जांगला थाना क्षेत्र के कोटमेट्टा के जंगलों का यह पूरा मामला है.
कुछ दिन पहले भी नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी. SP जितेंद्र कुमार यादव ने बताया था कि तिरूपति कटला(भाजपा नेता) एक शादी में गए थे. जिस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. उन्हें अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. हमारी टीम मामले की जांच कर रही है.
डिप्टी सीएम ने दिया था बड़ा बयान
बीजेपी नेता तिरूपति कटला की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि बीजापुर में जो हत्या हुई है वह कायराना है. भाजपा के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. चुनाव के माहौल में भाजपा के कार्यकर्ताओं में भय पैदा करने के लिए यह सारी घटनाएं की जा रही हैं. यह बिल्कुल गलत है. जो भी हो जाए विष्णदेव सरकार हैं, कोई भी ऐसे अवरोध आएंगे उसे दूर किया जाएगा.
.
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Naxali
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 19:55 IST