Search
Close this search box.

बिहार में रद्द हो गई यह भर्ती परीक्षा, सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, महागठबंधन सरकार के समय हुआ था एग्जाम

Bihar Vidhan Sabha Suraksha Prahari Bharti : बिहार विधानसभा की सुरक्षा प्रहरी (मार्शल) भर्ती लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट देने के बाद फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार सरकार ने विधानसभा सुरक्षा प्रहरी भर्ती परीक्षा ही रद्द कर दी है. अब इसके लिए नए सिरे से परीक्षा होगी. परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी (मार्शल) भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को किया गया था. इसमें 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद इसी साल 19 से 22 जनवरी तक शारीरिक दक्षता व जांच परीक्षा भी आयोजित की गई थी. जिसके बाद अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.

मिली थी पारदर्शिता में कमी की शिकायत

रिपोर्ट के अनुसार बिहार विधानसभा सचिवालय को परीक्षा देने में पारदर्शिता की कमी की शिकायत मिली थी. इस संबंध में सचिवालय को प्रतिवेदन भी प्राप्त हुआ था. जिसके बाद सुरक्षा प्रहरी भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. बिहार विधानसभा सचिवालय के उपसचिव राम कुमार यादव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्राप्त रिपोर्ट्स पर विचार करने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके डिटेल्स बाद में बिहार विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

Tags: Bihar vidhan sabha, CM Nitish Kumar, Exam Cancellation, Government jobs

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool