बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों की इतने सीटों पर होगा नामांकन, लड़कियों के लिए 50 फीसदी सीटें रिजर्व-Enrollment will be done on so many seats in 38 engineering colleges of Bihar, 50 percent seats will be reserved for girls.

पटना. जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट आने के बाद अब बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की घंटी बज चुकी है. बिहार के सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलग अलग कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. 38 इंजीनियरिंग कॉलेज के 13835 सीटों पर जेईई मेन में प्राप्त स्कोर पर नामांकन होगा. आपको बता दें कि इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन जनवरी और अप्रैल सत्र के स्कोर कार्ड मान्य होंगे.

इधर, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए बिहार कंबाइंड एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 10 जून तक होगा. 11 जून तक फीस भरने की अंतिम तारीख है. 15 जून को जेईई मेन 2024 के स्कोर पर आधारित मेरिट लिस्ट जारी होगी.

महिलाओं के लिए सीट रिजर्व
नए सत्र 2024-25 के लिए लड़कियों को 33% आरक्षण दिया जाएगा. 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी 33% लड़कियों के लिए सीटें आरक्षित होने के साथ ही सभी कैटेगरी में भी लड़कियों को 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं. सत्र 2023-24 में बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच से 10% सीटों पर लड़कियों का नामांकन हुआ था.

4458 सीट लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं सभी श्रेणियों में भी लड़कियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. यूआर के लिए 3647, यूआर महिला के लिए 1823, एससी के लिए 1459, एससी महिला के लिए 729, एसटी के लिए 91, एसटी महिला के लिए 46, ईबीसी के लिए 1641, ईबीसी महिला के लिए 821, बीसी के 1094, बीसी महिला के लिए 547, ईडब्लुएस के लिए 911 और ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 456 सीटें आरक्षित है.

पिछले साल आधी सीटें रह गई थी खाली
आपको बता दें कि पिछले साल राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर एडमिशन होना था, लेकिन मात्र 5733 सीटों पर ही एडमिशन हो सका है. कुल 7942 यानी 58.07% सीटें खाली रह गई थीं.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool