How to clean AC at Home: भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है. चिलचिलाती धूप में बाहर घूमने से लू, डिहाइड्रेशन की चपेट में अक्सर लोग आ जाते हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, एसी (AC) का खूब इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, सर्दियों के दौरान लगभग 5-6 महीने तक कूलर, एसी बंद रहता है, जिससे इन्हें बिना साफ किए या सर्विसिंग कराए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है. बिना सर्विसिंग कराए एसी को चलाने से ये अच्छी तरह से कूल नहीं करेगा कमर और धूल-गंदगी भी घर में फैल जाएगी. गंदी AC का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी अधिक आ सकता है. हालांकि, कुछ लोग फरवरी महीना खत्म होते ही घर में लगी एसी की सर्विसिंग टेक्नीशियन या कंपनी से एक्सपर्ट को बुलाकर करवा लेते हैं.
कई बार कुछ लोग सोचते हैं कि जब गर्मी लगनी शुरू होगी तभी सर्विसिंग करा लेंगे. फिर ये ही सोचकर देर हो जाती है और भीषण गर्मी के कारण कमरे में बैठना मुश्किल हो जाता है. यदि आपने भी अब तक अपनी एसी की साफ-सफाई नहीं की है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना किसी टेक्नीशियन को बुलाए खुद से भी घर पर एसी को साफ कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे-
घर प एसी साफ करने के टिप्स (Step By Step AC cleanign Guide)
1.एसी को साफ करने का सोच रहे हैं तो पहले स्विच बोर्ड से प्लग निकाल दें ताकि गलती से भी करंट ना लगे या एसी ऑन न हो जाए. जब AC की साफ-सफाई हो जाएगी तो बिजली बिल भी कम आएगा और आपका घर भी अच्छी तरह से ठंडा होगा.
2. स्प्लिट एसी हो या फिर विंडो एसी, इन्हें अंदर-बाहर से अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है. एसी की बाहरी यूनिट को सही से साफ करें, क्योंकि महीनों बाहर बालकनी, छत में बिना ढके लगे रहने से इनमें धूल-गंदगी काफी जम जाती है. इससे एसी की कूलिंग कैपिसिटी कम हो सकती है.
3. आप किसी सूखे और सॉफ्ट कपड़े से पहले चारों तरफ पोछ दें. इसके लिए किसी सॉफ्ट ब्रश का भी यूज कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Microwave में जम गई है तेल की जिद्दी चिकनाई, गंदगी, इन 5 आसान तरीकों से करें चुटकियों में सफाई, चमक उठेगा ओवन
4. फिल्टर्स को साफ करना बिल्कुल ना भूलें. यहां धूल-गंदगी सबसे अधिक लगती है. एसी ऑन करने पर गंदे फिल्टर्स के जरिए हवा भी धूल, डस्ट भरी ही निकलेगी. फिल्टर गंदा होने से एसी सही से कमरे को कूल नहीं करेगा. ऐसे में आप हर एक सप्ताह या 15 दिन पर खुद से फिल्टर को निकालकर पानी से धो दें.
5. एसी के बाहरी बॉडी पर दाग, धब्बे लगे नजर आ रहे हैं तो उसे आप गीले कपड़े में हल्का सा लिक्विड सोप, सर्फ लगाकर साफ कर सकते हैं. वायर को चेक कर लें कहीं कोई तार जली हुई तो नहीं है. इससे शॉट सर्किट नहीं होगा. एसी में कोई खराबी नहीं आएगी. साफ-सफाई करने के बाद एसी ऑन करके देखें. अगर कूलिंग कम हो या नहीं हो रही हो तो हो सकता है गैस खत्म हो गया हो. इसके लिए आप तुरंत एक्सपर्ट को बुलाएं.
.
Tags: Air Conditioner, Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 19:52 IST